Friday, January 30, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB NEWS: स्कूलों को अभी नहीं मिलेंगे मास्टर


  • प्रशिक्षु शिक्षकों के नियुक्ति पत्र न लेने से हुई समस्या

श्रावस्ती। शिक्षक विहीन स्कूलों को अभी कुछ दिन और शिक्षकों का इंतजार करना होगा। इसका कारण प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा नियुक्ति पत्र लेने न आना है। अभी तक नौ सौ के सापेक्ष मात्र 49 प्रशिक्षु शिक्षक ही अपना परवाना लेने आए।

परिषदीय विद्यालयों में लगभग एक लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनको पढ़ाने के लिए जिले में शिक्षकों का अभाव है। इस अभाव को दूर करने के लिए जिले में नौ सौ प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन किया गया था। इन शिक्षकों में से प्रथम चरण में 749 प्रशिक्षु शिक्षकों को परवाना देने के लिए बीएसए कार्यालय बुलाया गया था। इस प्रक्रिया के बाद लगा था की अब तक बंद स्कूलों के साथ ही शिक्षक विहीन स्कूलों को भी शिक्षक मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जिले में बंद जमुनहा के मुरावनपुरवा व अवसान कुंडी, हरिहरपुररानी के भयापुरवा व गड़रियनपुरवा, सिरसिया के प्राथमिक विद्यालय फटवा प्रथम व द्वितीय विद्यालयों का ताला तो खुल गया लेकिन शिक्षक विहीन सिरसिया के 25, इकौना के दस, जमुनहा के पंद्रह, गिलौला के आठ व हरिहरपुररानी के पंद्रह विद्यालयों को अभी तक शिक्षक नहीं मिल पाएं।

‘जिले में 900 शिक्षकों की कमी थी। प्रथम चरण में 749 प्रशिक्षु शिक्षकों को बुलाया गया था। इनमें से मात्र 49 प्रशिक्षु शिक्षक ही अपना नियुक्ति पत्र लेने आए। अब डायट से दूसरी सूची मांगी गई है। डायट ने शुक्रवार तक दूसरी सूची उपलब्ध कराने को कहा है। 

सूची मिलने के बाद एक फरवरी से फिर नियुक्ति पत्र बांटने का कार्य किया जाएगा।’

- बुद्धप्रिय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी


अमर उजाला ब्यूरो


"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH

No comments:

Post a Comment