Friday, January 30, 2015

SHIKSHA MITRA RECRUITMENT NEWS: नगर क्षेत्र के शिक्षा मित्र वहीं पर बनेंगे शिक्षक : 92,000 शिक्षा मित्रों को समायोजित करने की प्रक्रिया तय

  • नगर क्षेत्र के शिक्षा मित्र वहीं पर बनेंगे शिक्षक
  • बीएसए से खाली पदों का मांगा ब्यौरा
  • 92,000 शिक्षा मित्रों को समायोजित करने की प्रक्रिया तय
लखनऊ। बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दूसरे चरण के करीब 92,000 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने की प्रक्रिया तय कर ली गई है। नगर क्षेत्र के शिक्षा मित्रों को वहीं के स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाएगा। शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। इसके लिए नगर क्षेत्र के स्कूलों में रिक्त पदों का ब्यौरा बेसिक शिक्षा अधिकारियों से मांगा गया है। साथ ही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को निर्देश दिया गया है कि वे यथाशीघ्र शिक्षा मित्रों के समायोजन संबंधी संशोधित कार्यक्रम शासन को उपलब्ध करा दें।

UPTET GOVERNMENT JOB 72825 RECRUITMENT एससीईआरटी आैर बेसिक शिक्षा निदेशक करेंगे निगरानी

  • जिले की पात्रता सूची में आने वाले सभी पात्रों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे
  • ऐसा नहीं होना चाहिए कि जो पहुंचे केवल उसे ही नियुक्ति पत्र दिया जाए। जिले की पात्रता सूची में जितने भी आते हैं उनके नियुक्ति पत्र तैयार किए जाएं और जो पहुंचे उन्हें तुरंत दे दिया जाए

UPTET GOVT JOB E- News -टीईटी प्रमाण पत्र आज से ऑनलाइन ho gaya hai !

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटीवर्ष 2011 का प्रमाण पत्र बृहस्पतिवार से ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इसे वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर देखा जा सकेगा।


"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH

UPTET GOVERNMENT JOB 72825 RECRUITMENT NEWS: नहीं जारी हुई दूसरे चरण की मेरिट


सुल्तानपुर। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र वितरण कार्य में अव्यवस्था भारी पड़ी। विभाग गुरुवार को कट ऑफ मेरिट तक नहीं जारी कर सका। शुक्रवार की शाम तक कट ऑफ मेरिट जारी होने की संभावना है। ऐसे में शनिवार से नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, डायट प्रशासन का कहना है कि अब तक कितने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है उसकी सूची भी बीएसए ने उन्हें उपलब्ध नहीं कराई है।

UPTET GOVERNMENT JOB NEWS: 962 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र


बलरामपुर। जिले के प्राथमिक स्कूलों में खाली पदों पर सहायक अध्यापकों की तैनाती में डायट व बेसिक शिक्षा विभाग के लोग पूरी तरह से जुटे हुए हैं। दूसरे चरण में 962 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने की कवायद शुरू हो गई है। 30 जनवरी की सुबह तक सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

UPTET GOVERNMENT JOB NEWS: स्कूलों को अभी नहीं मिलेंगे मास्टर


  • प्रशिक्षु शिक्षकों के नियुक्ति पत्र न लेने से हुई समस्या

श्रावस्ती। शिक्षक विहीन स्कूलों को अभी कुछ दिन और शिक्षकों का इंतजार करना होगा। इसका कारण प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा नियुक्ति पत्र लेने न आना है। अभी तक नौ सौ के सापेक्ष मात्र 49 प्रशिक्षु शिक्षक ही अपना परवाना लेने आए।

UPTET GOVERNMENT JOB NEWS: भर्ती में मनमानी पर भड़के टीईटी अभ्यर्थी


कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी


अंबेडकरनगर। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में मनमानी से नाराज टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट के निकट प्रदर्शन किया। इसके बाद सीडीओ से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की। कहा कि जिले में शिक्षक भर्ती में अनियमितता बरती जा रही है। नियुक्ति को लेकर जो भी सूचियां जारी की गई हैं उनमें एक भी सही नहीं है। उन्होंने मनमानी पर रोक न लगने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

Thursday, January 29, 2015

Sarkari Naukri for Junior Clerks in Banaras Hindu University (BHU), Varanasi, January 2015

"JOBAYO " - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UTTAR PRADESH

Junior Clerk
Last Date:- 20th February 2015
Mode of Application:- Online
Mode of Selection:- Written test/ Interview.
Job Location:- Varanasi