- अब आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेगी सर्दी-जुकाम व खांसी की दवा
- सरकार इन केंद्रों में उपलब्ध कराएगी मेडिसिन किट
- 17.71 करोड़ रुपये में खरीदी जाएंगी दवाएं
लखनऊ (ब्यूरो)। आंगनबाड़ी केंद्रों में ही अब सामान्य बीमारी जैसे सर्दी-जुखाम, बुखार व खांसी की दवा मिल जाएगी। सरकार शीघ्र ही प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मेडिसिन किट उपलब्ध कराने जा रही है। इसमें सभी जरूरी दवाएं मौजूद रहेंगी। मेडिसिन किट के लिए सरकार ने टेंडर आमंत्रित कर लिया है। दवाएं उपलब्ध कराने में करीब 17.71 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है।