Saturday, January 10, 2015

UPTET Government Job E- News - Varanasi Mirzapur Counseling

For Appointment of  Teachers in UP, 1st 6500 Candidates participated in Counseling Process.
Appointment Letter will be issued from 19th January 2015
6500 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग
मिर्जापुर/मड़िहान। परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटेहरा पर शुरू हुई। पहले दिन लगभग 6500 अभ्यर्थियों ने डायट में काउंसिलिंग कराई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और डायट प्रभारी धीरेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि नौ, 10 और 11 जनवरी को सामान्य और आरक्षित वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। जिसके लिए पहले दिन 6500 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई। उन्होंने बताया कि चौथी काउंसिलिंग में टीईटी 2011 में न्यूनतम 105 अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के और 97 अंक पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से काउंसिलिंग कार्ड डाउनलोड करें। डायट के संतोष कुमार ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थी सभी मूल शैक्षिक, प्रशिक्षण, आरक्षण, विशेष आरक्षण, निवास प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति, पासपोर्ट साइज दो नवीनतम फोटो साथ लेकर डायट पर पहुंचे। जीजीआईसी प्राचार्य अनिता यादव, खंड शिक्षा अधिकारी सिटी अतुलदत्त तिवारी, जमालपुर संजय यादव, मनोज यादव आदि रहे |

News Sabhar: अमर उजाला ब्यूरो


No comments:

Post a Comment