Sunday, January 11, 2015

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में कई जिलों में सामान्य वर्ग के पद फुल : चौथी काउंसलिंग शुरू होने से पहले रिक्त पद यहाँ देखें

  • चौथी काउंसलिंग शुरू होने से पहले रिक्त पद 
  • प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में कई जिलों में सामान्य वर्ग के पद फुल
  • अब एक-एक पद के लिए मारामारी
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग के दो दिन पूरे हो चुके हैं। स्थिति यह है कि चौथे चरण की काउंसलिंग में एक-एक पद के लिए मारामारी है। खासकर सामान्य वर्ग के लिए। क्योंकि इस वर्ग के अधिकतर जिलों में पद भर चुके हैं। चुनिंदा जिलों में जहां पद खाली हैं वहां काउंसलिंग के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। डायट प्राचार्यों को लाउडस्पीकर लगाकर रिक्त पदों की सूचना देनी पड़ रही है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने 9 से 14 जनवरी तक चौथे चरण की काउंसलिंग शुरू कराई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सामान्य वर्ग को 105 और आरक्षित वर्ग को 97 अंक पर ही काउंसलिंग में शामिल होने की अनुमति दी गई है। 
 
चौथे चरण की काउंसलिंग समाप्त होने के बाद 19 जनवरी से पात्रों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। एससीईआरटी ने चौथे चरण की काउंसलिंग से पहले http://upbasiceduboard.gov.in पर रिक्त पदों का ब्यौरा डाला है। इसके मुताबिक अधिकतर जिलों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद भर चुके हैं। कई जिले ऐसे हैं जहां एक-एक पद बचे हैं।
 
महिला सामान्य कला
बांदा 4, बरेली 4, बस्ती 5, बहराइच 7, भदोही 3, चित्रकूट 8, एटा 8, हाथरस 3, जौनपुर 1, कासगंज 3, कुशीनगर 43, लखीमपुर 37, ललितपुर 1, महाराजगंज 13, पीलीभीत 51, प्रतापगढ़ 1, श्रावस्ती 34, सिद्धार्थनगर 11, सुल्तानपुर 2
 
 
पुरुष सामान्य कला
औरैया 1, बांदा 1, बरेली 20, बहराइच 5, भदोही 1, एटा 7, गाजियाबाद 1, हमीरपुर 2, जौनपुर 3, कुशीनगर 21, लखीमपुर 16, महाराजगंज 7, मेरठ 1, प्रतापगढ़ 3, सहारनपुर 5, श्रावस्ती 33, सुल्तानपुर 2
 
महिला सामान्य विज्ञान
औरैया 1, बलरामपुर 35, बहराइच 24, भदोही 2, चित्रकूट 15, एटा 1, गौतमबुद्धनगर 1, गाजियाबाद 1, कानपुर 2, कुशीनगर 7, लखीमपुर 3, ललितपुर 2, महाराजगंज 55, प्रतापगढ़ 2, संतकबीरनगर 14, श्रावस्ती 71, सिद्धार्थनगर 86, सोनभद्र 26, सुल्तानपुर 1
 
पुरुष सामान्य विज्ञान
अमेठी 1, बलरामपुर 27, बांदा 2, बहराइच 1, भदोही 2, फैजाबाद 1, फतेहपुर 1, फीरोजाबाद 1, जौनपुर 1, कौशांबी 11, कुशीनगर 6, लखीमपुर 1, ललितपुर 1, महाराजगंज 67, मेरठ 1, संतकबीरनगर 18, श्रावस्ती 70, सोनभद्र 46

खबर साभार : अमर उजाला 

No comments:

Post a Comment