Friday, January 9, 2015

UPTET Government Job E- News जॉइनिंग लेटर के लिए करें थोड़ा इंतजार

शासन ने चौथी काउंसलिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं जिसकी तैयारियां चल रहीं हैं। काउंसलिंग के बाद ही फाइनल लिस्ट तय होगी। इसके बाद नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
-राजा भानु प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

सीतापुर। प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया में काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इन्हें ये जॉइनिंग लेटर तभी मिलेंगे जब चौथी काउंसलिंग पूरी हो जाएगी। चौथी काउंसलिंग कराने की तैयारी की जा रही है। काउंसलिंग कंप्लीट होने के बाद शासन स्तर से जारी फाइनल लिस्ट के अनुसार जॉइनिंग लेटर दिए जाएंगे।

UPTET Government Job E- News चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग में मूल प्रतियों के बिना ही अभिलेखों की छायाप्रति के द्वारा ही आवेदक को प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है।

  • चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग में जुटेंगे आवेदक

डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि पहले काउंसिलिंग करा चुके आवेदकों से ज्यादा मेरिट वाले आवेदक द्वारा इस प्रक्रिया के चतुर्थ चरण में भाग लेने पर कम मेरिट वाले आवेदक को प्रतीक्षारत होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग में मूल प्रतियों के बिना ही अभिलेखों की छायाप्रति के द्वारा ही आवेदक को प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है।

Government Job E- News अब कम छात्र होने पर नहीं हटेंगे अनुदेशक

  • महिला अनुदेशक प्रसूता अवकाश के बदले अवैतनिक अवकाश ले सकती है 

सीतापुर। विद्यालय में सौ से कम छात्र होने पर अनुदेशकाें को हटाया नहीं जाएगा। महिला अनुदेशक प्रसूता अवकाश के बदले अवैतनिक अवकाश ले सकती है। यह बात उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में जिलाध्यक्ष महेंद्र पाठक ने कहीं।

UPTET Government Job E- News शिक्षामित्रों की रिक्त सीटों पर अन्य आवेदकों को मौका नही

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता First Published:08-01-15 11:46 PMLast Updated:08-01-15 11:46 PM प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए शुक्रवार से शुरू हो रही चौथे राउंड की काउंसिलिंग में शिक्षामित्रों की बची सीटों पर अन्य वर्ग केअभ्यर्थियों को अवसर नहीं मिलेगा। इस पर 25 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

UPTET Government Job E- News शिक्षक भर्ती: 37 साल बाद बदलेगी व्यवस्था, सीधे शहर में नियुक्ति

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता First Published:07-01-15 07:08 PMLast Updated:07-01-15 07:08 PM बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 37 साल बाद शिक्षक भर्ती की व्यवस्था में बदलाव होगा। प्रदेश सरकार नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में सीधे शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है। पिछले महीने शासन में हुई बैठक में इस पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। इससे पहले 1978 में नगर क्षेत्र में सीधी भर्ती हुई थी।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग आज से 14 जनवरी तक चलेगी : इसके बाद पात्रों को नियुक्ति पत्र देते हुए जॉइनिंग शुरू होगी

  • प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग आज से
 लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद पात्रों को नियुक्ति पत्र देते हुए जॉइनिंग शुरू करा दी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने काउंसलिंग के लिए जारी मेरिट व रिक्त पदों का ब्यौरा को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसके मुताबिक 13,755 पद रिक्त बताए गए हैं। 

Thursday, January 8, 2015

Government Job e-news

Posted: 06 Jan 2015 10:02 PM PST
Chief Nursing Officer Pay Scale:Rs.15600-39100 + GP 7600 Educational Requirements:B.Sc. Nursing Other Qualification: Preference shall be given to those possessing M. Sc. In Nursing. Experience Requirements:Not less than 15 years experience in the profession out of which 5 years should be as Nursing Superintendent or in similar capacity in Nursing Administration. Details will be available […]
The post Assistant Controller Of Examination, Chief Nursing Officer In All India Institute of Medical Sciences – Raipur, Chhattisgarh appeared first on Sarkari Naukri.
 

Government Job E-new

Posted: 07 Jan 2015 04:25 AM PST
Western Coalfields Limited recruits 465 Mining Sirdar & Surveyor Posts. Candidates with Diploma in Mining & Mine Surveying, Matriculation can apply on or before 05-02-2015.