शासन ने चौथी काउंसलिंग
कराए जाने के निर्देश दिए हैं जिसकी तैयारियां चल रहीं हैं। काउंसलिंग के बाद ही फाइनल
लिस्ट तय होगी। इसके बाद नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
-राजा भानु प्रताप
सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
सीतापुर। प्रशिक्षु
शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया में काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के
लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इन्हें ये जॉइनिंग लेटर तभी मिलेंगे जब चौथी काउंसलिंग
पूरी हो जाएगी। चौथी काउंसलिंग कराने की तैयारी की जा रही है। काउंसलिंग कंप्लीट होने
के बाद शासन स्तर से जारी फाइनल लिस्ट के अनुसार जॉइनिंग लेटर दिए जाएंगे।
मालूम हो कि प्रदेश
भर के प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही
है। सीतापुर में भी छह हजार पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती की जानी है। प्रक्रिया
के तहत तीन चरणों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। तय पदों के सापेक्ष करीब दस हजार अभ्यर्थी
काउंसलिंग करा चुके है जबकि शिक्षामित्रों के छह सौ पदों के सापेक्ष अब तक महज 12 अभ्यर्थियों
ने ही काउंसलिंग कराई है। मौजूदा वक्त में विभाग में शिक्षामित्र कोटे के 588 पद खाली
हैं। इधर, सुप्रीम कोर्ट भी इस भर्ती प्रक्रिया में काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों
को जनवरी माह के अंत तक नियुक्ति पत्र थमाने का फरमान शासन को सुना चुका है। इस पर
शासन ने भी 19 जनवरी तक नियुक्ति पत्र सौंपने की तैयारी के साथ चौथी काउंसलिंग की भी
कवायद शुरू कर दी है। विभागीय जानकारों की मानें तो शासन के निर्देश पर पहले चौथे चरण
की काउंसलिंग कराई जाएगी। उसके बाद फाइनल सूची से नियुक्त पत्र वितरित किए जाएंगे।
विभाग ने चौथी काउंसलिंग की तारीख घोषित कर उसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।
जिले में रिक्त हैं
छह हजार सहायक अध्यापकों के पद चौथी काउंसलिंग के
बाद मिलेंगे नियुक्ति पत्र 19 जनवरी तक देने की
कवायद में जुटा विभाग भर्ती के बाद भी डेढ़
हजार पद रहेंगे रिक्त
जिले में तीन हजार
एक प्राथमिक विद्यालय है। इनमें चार लाख दो हजार 979 नौनिहाल शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
इन बच्चों काे पढ़ाने के लिए 5 हजार 946 शिक्षक तैनात हैं। मानक के अनुसार जिले
में शिक्षकों की काफी कमी है। प्राइमरी स्कूल में बच्चों की संख्या के अनुसार 13 हजार
432 शिक्षकों की आवश्यकता है। इसमें 5 हजार 946 शिक्षक कार्य कर रहे हैं जबकि सात हजार
486 पद खाली चल रहे हैं। अगर 6 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
तो काफी हद तक शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। फिर भी एक हजार 486 पद रिक्त रह जाएंगे।
शासन ने चौथी काउंसलिंग
कराए जाने के निर्देश दिए हैं जिसकी तैयारियां चल रहीं हैं। काउंसलिंग के बाद ही फाइनल
लिस्ट तय होगी। इसके बाद नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
-
राजा भानु प्रताप सिंह,
जिला विद्यालय निरीक्षक
No comments:
Post a Comment