Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Wednesday, January 7, 2015
Government Job E-News Alert
Posted: 06 Jan 2015 04:24 AM PST
Maharashtra Public Service Commission (MPSC) recruits 216 Dy Tehsildar, Chief Officer & Other Posts. Candidates with Degre & PG with Commerce/ MBA can apply online from 31-12-2014 to 20-01-2015 till 11:59 pm.
|
Government Job E-News: 31 केंद्रों पर होगी शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की परीक्षा
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा 31 केंद्रों पर होगी। 25 से 22 फरवरी के बीच होने वाली परीक्षा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक पीसी यादव ने चयन बोर्ड को विद्यालयों की सूची भेज दी है। परीक्षा 25 जनवरी के साथ ही एक, आठ, 15 और 22 फरवरी को होगी। परीक्षा के लिए केवल अनुदानित विद्यालयों में ही परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं।
Government Job E-News: वेतन न मिलने पर फूटा शिक्षकों का आक्रोश
मैनपुरी : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की लंबित शिकायतों का निस्तारण एवं कई महीनों के वेतन का भुगतान न होने से गुस्साए शिक्षकों ने वित्त एवं लेखाधिकारी का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों के बगावती तेवरों को देख सूचना पर पहुंची पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। बीएसए ने शिक्षकों को नौ जनवरी तक समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया है।
Government Job E-News: फर्जी वेबसाइट ने बदल दिया परीक्षा का पैटर्न
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की 25 जनवरी से शुरू हो रही टीजीटी-पीजीटी परीक्षा को कुछ वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई गलत सूचना से शिक्षक भर्ती के उम्मीदवार गुमराह हो रहे हैं। फर्जीवाड़ा करने वालों ने चयन बोर्ड की वेबसाइट से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर उस पर परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के साथ यह जानकारी दी है कि टीजीटी-पीजीटी परीक्षा में विषय के साथ सामान्य जानकारी, हिन्दी, अंग्रेजी की भी परीक्षा होगी।
Government Job E-News: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में समूह ‘ग’ की भर्ती का मामला
आधी-अधूरी सूचनाओं ने आयोग की बढ़ाईं मुश्किलें
लखनऊ। रिक्त पदों का ब्यौरा देने में विभागों की चलताऊ कार्यशैली ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रिक्तियों की सूचना पाने के बाद जनवरी में विज्ञापन निकालने की योजना पर काम कर रहे आयोग की उम्मीदों को झटका लगा है। आधी-अधूरी सूचनाओं से हैरान आयोग विभागों को पूर्व से दिए गए प्रोफार्मा पर सूचनाएं देने के लिए रिमाइंडर जारी करने जा रहा है।
अध्यापक शिक्षा के 9 कोर्स शुरू करेंगे विश्वविद्यालय
एनसीटीई ने तैयार किए हैं कुल 15 पाठ्यक्रम, नौ उच्च शिक्षा स्तर के
इलाहाबाद/कानपुर। शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक युवाओं को अब तकनीकी व चिकित्सा क्षेत्र की तरह विशेषज्ञता हासिल करनी होगी। इस मकसद से आगामी सत्र से 15 पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं। इनमें नौ कोर्स उच्च शिक्षा स्तर के हैं, जिन्हें विश्वविद्यालयोंऔर कॉलेजों में शुरू होना है। इन पाठ्यक्रमों में दो वर्षीय बीएड, एमएड, इंटीग्रेटेड, डिप्लोमा कोर्स आदि शामिल हैं। इनमें कई पाठ्यक्रमों में बारहवीं के बाद ही दाखिला मिलेगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद तथा राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इसका खाका तैयार कर लिया है। यूजीसी ने पत्र लिखकर देशभर के सभी विश्वविद्यालयोंको मानक के अनुसार तैयारी कर आगामी सत्र से इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने को कहा है। आगे की रणनीति तय करने को एनसीटीई की जयपुर में इसी सप्ताह बैठक बुलाई गई है।
इलाहाबाद/कानपुर। शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक युवाओं को अब तकनीकी व चिकित्सा क्षेत्र की तरह विशेषज्ञता हासिल करनी होगी। इस मकसद से आगामी सत्र से 15 पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं। इनमें नौ कोर्स उच्च शिक्षा स्तर के हैं, जिन्हें विश्वविद्यालयोंऔर कॉलेजों में शुरू होना है। इन पाठ्यक्रमों में दो वर्षीय बीएड, एमएड, इंटीग्रेटेड, डिप्लोमा कोर्स आदि शामिल हैं। इनमें कई पाठ्यक्रमों में बारहवीं के बाद ही दाखिला मिलेगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद तथा राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इसका खाका तैयार कर लिया है। यूजीसी ने पत्र लिखकर देशभर के सभी विश्वविद्यालयोंको मानक के अनुसार तैयारी कर आगामी सत्र से इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने को कहा है। आगे की रणनीति तय करने को एनसीटीई की जयपुर में इसी सप्ताह बैठक बुलाई गई है।
UPTET Government Job e-News : SHIKSHA MITRA KI KHALEE SEATS DUSRE ABHYARTHEEYON KO MILENGEE KI NAHIN
SHIKSHA MITRA KEE
7200 SEATS HAIN JISMEN SE MUSHKIL SE 1000-1500 SEATS HEE BHAR PAAYEE HAIN.
2-2.5 LAKH
SHIKSHA MITRON MEIN SE MUSHKIL SE 1000-1500 CANDIDATE HEE UPTET 2011 PASS KAR
PAYE THE. AUR UPTET 2011 PASS B ED CANDIDATE 3 LAKH SE BHEE JYADA HAIN
Subscribe to:
Posts (Atom)