इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की 25 जनवरी से शुरू हो रही टीजीटी-पीजीटी परीक्षा को कुछ वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई गलत सूचना से शिक्षक भर्ती के उम्मीदवार गुमराह हो रहे हैं। फर्जीवाड़ा करने वालों ने चयन बोर्ड की वेबसाइट से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर उस पर परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के साथ यह जानकारी दी है कि टीजीटी-पीजीटी परीक्षा में विषय के साथ सामान्य जानकारी, हिन्दी, अंग्रेजी की भी परीक्षा होगी।
इतना ही नहीं फर्जीवाड़ा करने वाले ने इस वेबसाइट को चयन बोर्ड की वेबसाइट से जोड़ दिया है।
चयन बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा के बारे में नई जानकारी देख कई परीक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी समर बहादुर सिंह से मिलकर फर्जीवाड़े की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment