मैनपुरी : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की लंबित शिकायतों का निस्तारण एवं कई महीनों के वेतन का भुगतान न होने से गुस्साए शिक्षकों ने वित्त एवं लेखाधिकारी का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों के बगावती तेवरों को देख सूचना पर पहुंची पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। बीएसए ने शिक्षकों को नौ जनवरी तक समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में मंगलवार को दर्जनों शिक्षक शीघ्र ही वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। बीएसए को कमरे में न देखकर शिक्षकों का पारा बढ़ गया। गुस्साए शिक्षकों ने यहां कार्यालय परिसर में मौजूद वित्त एवं लेखाधिकारी शीलेंद्र कुमार से वेतन भुगतान को लेकर वार्ता की।
वार्ता के दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा दिए गए जवाबों से शिक्षक आक्रोशित हो गए।
गुस्साए शिक्षकों ने वित्त एवं लेखाधिकारी का घेराव कर उनके कार्यालय में ही नारेबाजी शुरू कर दी। किसी तरह गुस्साए शिक्षकों को शांत कराकर मसले का हल तलाशने के प्रयास शुरू हुए।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव यादव और जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नवनियुक्त एवं समायोजित किए गए शिक्षकों को वेतन का भुगतान करने में आनाकानी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि विभाग ने पहले शिक्षकों से शपथ पत्र मांगे थे लेकिन बाद में शपथ पत्रों को ही नकारा जा रहा है। कई बार वेतन भुगतान की मांग को लेकर आश्वासन दिए जा चुके हैं लेकिन समायोजित शिक्षकों को अभी तक वेतन नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि तीन जनवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई के लिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र भी जारी कर दिया था।
आश्वासनों के बावजूद तय तारीख पर वेतन न मिलने पर शिक्षकों का आक्रोश भड़क गया।
गुस्साए शिक्षकों के बगावती तेवरों को देखते हुए वित्त एवं लेखाधिकारी ने प्रशासन को फोन पर सूचना दी।
सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर सत्य नारायण यादव कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक कर मामले के हल तलाशने के प्रयास किए। देर तक चली बैठक में बीएसए प्रदीप कुमार वर्मा ने शिक्षकों को नौ जनवरी तक समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। बीएसए के आश्वासन के बाद शिक्षकों का आक्रोश शांत हो सका।
इस मौके पर हेम सिंह, शिवकुमार मिश्रा, सतीश समर्थ, अंकित यादव, पिंकी राठौर, सरोजिनी, दिनेश, नीतू सिंह, आरती चौहान, सरिता पाल, राकेश, दलवीर कठेरिया, किरनबाला यादव, हरिओम दुबे, अतिम तिवारी आदि शिक्षक मौजूद थे।
Publish Date:Tue, 06 Jan 2015 07:07 PM (IST) | Updated Date:Tue, 06 Jan 2015 07:07 PM (IST)
No comments:
Post a Comment