लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा 31 केंद्रों पर होगी। 25 से 22 फरवरी के बीच होने वाली परीक्षा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक पीसी यादव ने चयन बोर्ड को विद्यालयों की सूची भेज दी है। परीक्षा 25 जनवरी के साथ ही एक, आठ, 15 और 22 फरवरी को होगी। परीक्षा के लिए केवल अनुदानित विद्यालयों में ही परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं।
परीक्षा के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर, राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड, जीजीआईसी सरोसा-भरोसा, जीजीआईसी विकास नगर, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज तेलीबाग, एमकेएसडी इंटर कॉलेज पेपर मिल कॉलोनी, रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल चारबाग, स्वतंत्र गर्ल्स इंटर कॉलेज आलमबाग, श्रीगुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज बासमंडी चारबाग, एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज नादान महल रोड, मानक नगर रेलवे हाईस्कूल, दयानंद कन्या इं. कॉलेज महानगर, सेंटीनियल इंटरमीडिएट कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, खालसा इंटर कॉलेज, शशिभूषण बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज, क्वींस एएस इंटर कॉलेज, गिरधारी सिंह इंदर कुंवर इंटर कॉलेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटरमीडिएट कॉलेज, गुरुनानक विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज आलमबाग, बाबा ठाकुरदास इंटर कॉलेज राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, बप्पा श्री वोकेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज, चारबाग, जीजीआईसी इंदिरानगर, जीजीआईसी श्रंगार नगर, ब्वायज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज का नाम भेजा गया है।
25 जनवरी से 22 फरवरी तक होगा एग्जाम
News Sabhar: अमर उजाला ब्यूरो
No comments:
Post a Comment