SARKARI NAUKRI News :
Kaveri Grameena Bank Recruitment 2015,application
form for 373 clerk recruitment
बैंक में क्लर्कों की बंपर भर्ती, 373 पद खाली
बैंक में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर द्वारा प्रायोजित कावेरी ग्रामीण बैंक, मैसूर (कर्नाटक) में 373 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में अधिकारी वर्ग-I के 141 पद, अधिकारी वर्ग-II के 51 पद, अधिकारी वर्ग-III के 04 पद व क्लर्क के 177 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है। विज्ञापित पदों के लिए आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। क्लर्क के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जून, 2014 से की जाएगी। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। अधिकारी वर्ग को 2 साल तथा कार्यालय सहायक को 1 साल का परिवीक्षा (प्रोबेशन) समय निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान तथा क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
