Tuesday, December 23, 2014

CM Akhilesh Yadav -ने दिया निर्देश, 28 दिसंबर तक कक्षा 12 तक के सभी स्‍कूल बंद

लखनऊ. बढ़ती शीतलहर और ठंड को देखते हुए सीएम अखिलेश यादव ने यूपी के सभी स्कूलों में कक्षा 12 तक की कक्षाओं को आगामी 28 दिसंबर तक बंद करने के आदेश दिया है। स्कूलों के बंद होने का यह आदेश सभी सरकारी स्कूलों, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर भी लागू होगा। यूपी बोर्ड के साथ-साथ आईसीएसई और सीबीएसइ बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल बंद रहेंगे।



बताते चलें, सीएम के इस आदेश का पालन अंग्रेजी माध्यम के भी सभी स्कूलों को भी इस निर्देश का पालन करना होगा। वहीं, परिषदीय स्कूल 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते बंद रहेंगे। शासन ने सभी जिलाधिकारियों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।

No comments:

Post a Comment