Tuesday, December 23, 2014

19 एबीआरसी की जल्द होगी तैनाती

मथुरा: पिछले कई माह से खाली चल रहे ब्लॉकों को अब एबीआरसी मिल सकेंगे। परीक्षा के आधार पर बनाई गई एबीआरसी की चयन सूची को जिलाधिकारी की मंजूरी मिल चुकी है।


नंदगांव, नौहझील, फरह, मथुरा और मथुरा नगर क्षेत्र में 19 एबीआरसी की कमी लंबे समय से चल रही थी। इसके लिए दो माह पूर्व एबीआरसी के इच्छुक शिक्षकों की परीक्षा भी कराई गई थी। 



जीआइसी में आयोजित इस परीक्षा में कई दर्जन शिक्षक शामिल हुए। इनमें से ही परीक्षा परिणाम के आधार पर एबीआरसी के चयन के लिए सूची जिलाधिकारी राजेश कुमार के पास भेजी गई थी। 



जिलाधिकारी ने इस सूची को अनुमोदन दे दिया है। 



बीएसए वीरपाल सिंह यादव के मुताबिक जल्द ही सूची के हिसाब से रिक्त ब्लॉकों में पदों पर एबीआरसी की तैनाती कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment