जब में
अकेले में ध्यान से सोचता हु की न्याय की देवी की आँखों पे काली पट्टी
क्यों बंधी होती है तो एक ही बात समझ में आती है महाभारत में दुर्योधन का
बाप अँधा था वो न्याय नहीं कर सकता था अउर आज कल हमारे देश में भी ये ही हो
रहा है क्योकि न्याय की देवी की आँखों पे काली पट्टी जो बंधी है
अब तक आपने अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहानी सुनी होगी आज में आपको अँधा कानून मुर्ख मुखिया की कहानी सुनाता हु