- समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती की सूचना का प्रारूप जारी
लखनऊ (ब्यूरो)।
राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’
के पदों पर भर्ती की सूचना का प्रारूप गुरुवार को जारी कर दिया। विभागों को इसी प्रारूप पर उनके यहां समूह ‘ग’ के रिक्त पदों की सूचना पांच जनवरी तक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को देनी है।
प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब समूह ‘ग’
की भर्तियां करेगा। प्रदेश में समूह ‘ग’ के दो लाख से अधिक पद खाली हैं। प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक राजीव कुमार ने गुरुवार को भर्ती की सूचना का प्रारूप विभागों को भेज दिया। विभागों को खाली पदों के ब्यौरे के साथ सेवा नियमावली की अंग्रेजी व
हिंदी प्रतियां व पदों के आरक्षण की जानकारी देनी होगी। प्रमुख सचिव ने कहा कि विभाग आयोग के सचिवालय से 26 दिसंबर तक इस संबंध में जरूरी जानकारी ले सकते हैं।
No comments:
Post a Comment