Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Friday, December 19, 2014
CBSE Announces CTET 2015 Date of Examination: 22.02.2015 (Sunday)
Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
CTET 2015 Notification February Exam www.ctet.nic.in
CTET 2015 Notification February
CTET 2015 Notification for February Exam is released. CTET Notification 2015 February is issued by CBSE. CBSE CTET 2015 Notification can be downloaded from http://www.ctet.nic.in. CBSE will conduct Central Teacher Eligibility Test (CTET February 2015) for a person to be eligible for appointment as a teacher for classes 1 to 7 on 22.02.2015. CTET 2015 Candidates have to apply Online for CTET FEB 2015 on CTET website http://www.ctet.nic.in. CTET 2015 Online Apply/CTET 2015 Online Application Process will be started from the 18th December 2014.Group C Bumper Recruitment in UP
- समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती की सूचना का प्रारूप जारी
लखनऊ (ब्यूरो)।
राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’
के पदों पर भर्ती की सूचना का प्रारूप गुरुवार को जारी कर दिया। विभागों को इसी प्रारूप पर उनके यहां समूह ‘ग’ के रिक्त पदों की सूचना पांच जनवरी तक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को देनी है।
प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब समूह ‘ग’
की भर्तियां करेगा। प्रदेश में समूह ‘ग’ के दो लाख से अधिक पद खाली हैं। प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक राजीव कुमार ने गुरुवार को भर्ती की सूचना का प्रारूप विभागों को भेज दिया। विभागों को खाली पदों के ब्यौरे के साथ सेवा नियमावली की अंग्रेजी व
हिंदी प्रतियां व पदों के आरक्षण की जानकारी देनी होगी। प्रमुख सचिव ने कहा कि विभाग आयोग के सचिवालय से 26 दिसंबर तक इस संबंध में जरूरी जानकारी ले सकते हैं।
72825 VACANCY: में 70 व 65 फीसदी से कम अंक वालों पर खतरा
लखनऊ। सुप्रीमकोर्ट का ताजा आदेश आने के बाद प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने के लिए कम अंक वालों की राह जहां कठिन हुई है, वहीं 70 व
65 फीसदी से कम अंक पर भी काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल होने का मौका पाने वालों पर खतरा मंडरा रहा है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने कहा है कि प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती 72,825 पदों पर ही की जाएगी। साथ ही यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 25 फरवरी 2015 तक पूरी कर ली जाएगी। सामान्य वर्ग के 70 व
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी टीईटी में 65 फीसदी अंक पर ही पात्र होंगे। इससे कम अंक वालों को प्रशिक्षु शिक्षक नहीं बनाया जाएगा।
Government Primary School में पढ़ाई जाएंगी सीबीएसई की किताबें : किताबों के अनुवाद पर सहमति नहीं बन सकी !
राज्य मुख्यालय। सरकारी प्राइमरी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में सीबीएसई बोड की किताबें पढ़ाई जाएंगी। इसके लिए अंग्रेजी में अनुवाद कर किताबें नहीं छपवाई जाएंगी।
UP TGT PGT EXAMINATION : घर बैठे दूर करें प्रवेशपत्र की गड़बड़ियां
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड
ने टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के प्रवेश पत्रों को ऑनलाइन करने के साथ उसमें संशोधन की
भी व्यवस्था की गई है। चयन बोर्ड की ओर से 22 जनवरी से शुरू हो रही टीजीटी-पीजीटी परीक्षा
के प्रवेश पत्रों को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र
की जानकारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर विषय एवं जन्मतिथि का विवरण भरकर देख सकते हैं।
LINk- http://upsessb.org
न्यूनतम 3500 रु. होगी पारिवारिक पेंशन
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के वे पारिवारिक पेंशनर जो हर महीने 3500 रुपये से कम पेंशन पा रहे हैं, उन्हें न्यूनतम 3500 रुपये मासिक पेंशन दिलाने की कवायद शुरू हो गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी हैं। प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगने पर परिषदीय स्कूलों के हजारों पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में कम से कम 1000 रुपये का इजाफा हो सकेगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी हैं। प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगने पर परिषदीय स्कूलों के हजारों पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में कम से कम 1000 रुपये का इजाफा हो सकेगा।
Thursday, December 18, 2014
72825 SC ORDER : यह आर्डर तभी लागू हो सकता है जब ७२८२५ पदों का महत्त्व समाप्त होकर सभी रिक्त ०३ लाख पदों के भरे जाने की बात हो !
१६ दिसंबर के अंतरिम आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने साइंस-आर्ट्स, मेल-फीमेल,
विशेष आरक्षण सभी कोटे को हटाकर सामान्य १०५ और जातिगत आरक्षण के तहत
६५%=९७.५ या ९७ तक भर्ती करने को कहा है तो यह साफ़ संकेत है कि यह आदेश
७२८२५ भर्ती पर प्रभावी नहीं हो सकता वरन केवल ०३ लाख रिक्त पदों ही पर
प्रभावी हो सकता है. क्योकि फिलहाल के आदेश को पालन करने के लिए कम से कम
०१ लाख आवेदकों की भर्ती करनी होगी और विज्ञापन ७२८२५ का ही था.
Subscribe to:
Comments (Atom)





