कानपुर, जागरण संवाददाता : 28 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में 12 हजार 748 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नेट के समन्वयक विश्वविद्यालय सीएसजेएमयू में इस बार आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 1500 बढ़ गई है। विभिन्न विषयों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 12 हजार 748 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें सर्वाधिक 2200 परीक्षार्थी शिक्षाशास्त्र विषय के हैं।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Wednesday, December 3, 2014
टीईटी जनवरी में
लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जनवरी 2015 में कराई जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर परीक्षा की तैयारियों पर आने वाले खर्च का ब्यौरा मांगा है।
17 जिलों में टीजीटी-पीजीटी के पद गोल
- जिला विद्यालय निरीक्षकों के खेल में हुआ नया कारनामा
इलाहाबाद (एसएनबी)। 17 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के खेल में टीजीटी- पीजीटी वर्ष-2014 के पदों का कोई अधियाचन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में आया ही नहीं है। इससे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष और अधिकारी सन्न हो गये है। मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है
15,000 शिक्षक भर्ती ः लखनऊ में सबसे कम तो सीतापुर और बलरामपुर में सर्वाधिक पद
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 15,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलेवार पदों का ब्यौरा जारी कर दिया गया है। इसमें सीतापुर व बलरामपुर में सर्वाधिक 500-500 तथा गोरखपुर, इलाहाबाद व बदायूं में 400-400 पद हैं तो लखनऊ सहित पांच जिलों में सबसे कम 10 पद हैं। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बताया कि जिलेवार रिक्तियां मिल गई हैं और इसके आधार पर ही भर्तियां होंगी।
बीएड में नहीं मिलेगा सीधे एडमिशन
कानपुर (ब्यूरो)।। बीएड 2014-15 की खाली 58 हजार से ज्यादा सीटें सीधे भरे जाने की मांग शासन ने खारिज कर दी है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा कल्पना अवस्थी ने कहा है कि सीटें भरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। दूसरे चरण की काउंसलिंग हाईकोर्ट के आदेश पर हुई थी लेकिन खाली सीटों को भरे जाने से संबंधित कोई और आदेश नहीं पारित किया गया था।
जिलेवार 15000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इसी माह
लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 15000 शिक्षकों की भर्ती होगी। इनमें सबसे ज्यादा 1610 पद लखनऊ मंडल में रिक्त हैं। लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और कानपुर नगर में सबसे कम भर्तियां होंगी। इनमें हर जिले में केवल दस पद खाली हैं। इन पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू होनी है। भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलेवार रिक्तियों का विवरण भेजा है।
बीटीसी परीक्षा में शिक्षामित्रों का छूट रहा पसीना
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : मास्साब बनने के लिए दूरस्थ बीटीसी परीक्षा में शिक्षामित्रों को दिन में तारे नजर आ रहे हैं। सख्ती के बीच हो रही परीक्षा में खासे परेशान हो रहे हैं। 1766 परीक्षार्थियों में 1764 ने दी परीक्षा।
द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल 1539 शिक्षामित्र
आजमगढ़ : शिक्षामित्र द्वितीय चरण के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हो गई। इसमें कुल 1541 परीक्षार्थियों को हिस्सा लेना था लेकिन इसमें दोपरीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 1539 शिक्षामित्रों ने परीक्षा दिया।
Subscribe to:
Posts (Atom)