Wednesday, December 3, 2014

17 जिलों में टीजीटी-पीजीटी के पद गोल


  • जिला विद्यालय निरीक्षकों के खेल में हुआ नया कारनामा
इलाहाबाद (एसएनबी)। 17 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के खेल में टीजीटी- पीजीटी वर्ष-2014 के पदों का कोई अधियाचन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में आया ही नहीं है। इससे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष और अधिकारी सन्न हो गये है। मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है
जिससे कि संबंधित जिलों के डीआईओएस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके जबकि इन जिलों में शिक्षक, प्रवता और प्रधानाचायरे के पद काफी संख्या में कई वर्ष से रिक्त पड़े हुए है। इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को हो चुकी है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि टीजीटी-पीजीटी वर्ष-2014 की परीक्षा के लिए सभी जिलों के डीआईओएस से अधियाचन मांगा गया था। उसमें से 17 जिलों के डीआईओएस ने अभी तक अधियाचन नहीं दिया है जबकि जिन 17 जिलों के डीआईओएस ने जवाब भेजा है कि उनके जिलें में टीजीटी और पीजीटी का कोई पद ही रिक्त नहीं है। इन जिलों में आगरा, फिरोजाबाद, कांशीराम नगर, महामायानगर, रामपुर, बिजनौर, लखनऊ, छत्रपति शाहू जी महाराज नगर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हाथरस सहित अन्य जिले है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर जिले से सबसे अधिक टीजीटी और पीजीटी के 315 पदों के लिए और इलाहाबाद से प्रधानाचायरे के पांच पदों के लिए अधियाचन आ चुका है। इसी प्रकार से अन्य जिलों से भी कुछ पदों के लिए अधियाचन आया हुआ है। इलाहाबाद जिले में प्रधानाचायरे के दर्जनभर पद और टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों के 50 से अधिक पद रिक्त है लेकिन डीआईओएस ने उनका अधियाचन नहीं भेजा है। इसी प्रकार से अन्य जिलों की भी स्थिति है। चयन जितेन्द्र कु मार ने बताया कि टीजीटी-पीजीटी-2014 और प्रधानाचायरे का सभी जिलों से अधियाचन आते ही पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन जिलों के डीआईओएस ने पदों का अधियाचन भेज दिया है। वहां के संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) से भी पदों के सत्यापन और अधियाचन की जानकारी मांगी जा रही है जिससे कि जिलों में शिक्षकों और प्रधानाचायरे के पदों पर परीक्षा और इण्टरव्यू कराकर शीघ्र नियुक्ति की जा सके।

टीजीटी-पीजीटी के वर्ष 2014 के पदों का कोई अधियाचन चयन बोर्ड में नहीं आया मामले को लेकर चयन बोर्ड गंभीर, शासन को जांच के लिए लिखेगा पत्र

टीजीटी-2010 के कला के संशोधित रिजल्ट के अभ्यर्थियों का इण्टरव्यू आज

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में टीजीटी- 2010 के संशोधित कला विषय के 105 अभ्यर्थियों का इण्टरव्यू बुधवार को सुबह 10 बजे से चयन बोर्ड कार्यालय में शुरू होगा। सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को इण्टरव्यू की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इण्टरव्यू के बाद शीघ्र रिजल्ट भी घोषित होगा।

No comments:

Post a Comment