लखनऊ । निजी कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर अब बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते नजर आएंगे। पहले चरण में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक जिले के दो-दो विद्यालयों को चिन्हित कर नए शैक्षिक सत्र से अंग्रेजी मीडियम की भी पढ़ाई कराई जाएगी। इस संबंध बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने सभी बीएसए व एडी बेसिक को निर्देश जारी कर दिए।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Saturday, November 29, 2014
बीटीसी की 300 सीटें और बढ़ेंगी
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में बीटीसी की 300 सीटें और बढ़ने जा रही हैं। राज्य स्तरीय संबद्धता समिति ने शुक्रवार को सत्र 2013-14 के लिए छह और कॉलेजों को संबद्धता देने की संस्तुति की है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी की अनुमति पर अब इन कॉलेजों को संबद्धता दी जाएगी। इन छह कॉलेजों को मिलाकर बीटीसी के कुल 701 कॉलेज हो जाएंगे और इसमें 35,050 सीटें हो जाएंगी। इसे मिलाकर करीब 12,000 सीटें खाली हो जाएंगी जिन पर इसी सत्र में दाखिला देना होगा।
6 और कॉलेजों को संबद्धता देने की संस्तुति
6 और कॉलेजों को संबद्धता देने की संस्तुति
शीघ्र मांगें न मानने पर निदेशालय में तालाबंदी की चेतावनी
- जारी रहा बीटीसी अभ्यर्थियों का आमरण अनशन
- अभ्यर्थियों ने ठुकराया सचिव का आग्रह
जासं, इलाहाबाद : नियुक्ति को लेकर शिक्षा निदेशालय पर आमरण अनशन पर बैठे बीटीसी वर्ष 2011, विशिष्ट बीटीसी और टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अनशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। ठंड और मच्छरों के आतंक से दो अनशनकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट आ गई। बावजूद इसके उनका अनशन जारी है, समर्थन देने के लिए अनेक जिलों के अभ्यर्थी निदेशालय पहुंचे।
47 लाख बच्चों के स्कूल छोड़ने का मामला:
- सर्वे रिपोर्ट को लेकर इलाहाबाद, प्रतापगढ़ भी शिक्षामंत्री के निशाने पर
- बेसिक शिक्षामंत्री बोले, हाउस होल्ड सर्वे में हुई गड़बड़ी
अलीगढ़। स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या को लेकर हुए हाउस होल्ड सर्वे में फर्जीवाड़े की परतें खुलने लगी हैं। बेसिक शिक्षामंत्री ने भी माना है कि सर्वे में गड़बड़ी हुई है। सर्वे में गड़बड़ी करने वाले दो दर्जन से अधिक जिले चिह्नित किए गए हैं। शिक्षामंत्री ने इसकी जांच के आदेश जारी किए हैं। शिक्षामंत्री ने माना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष के सर्वे में स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या में कमी आई है। सर्वे में हुए फर्जीवाड़े का अमर उजाला ने खुलासा किया था।
नए आवेदक ही देंगे एबीआरसी की परीक्षा
फतेहपुर, जागरण संवाददाता: ब्लाक सह समन्वयक (एबीआरसी) के 35 रिक्त पदों को भरने के लिए लिए परीक्षा और साक्षात्कार शनिवार को होगा। परीक्षा की निगरानी डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर करेंगे। परीक्षा में 40 फीसद अंक अर्जित करने वाले सफल शिक्षक को ही साक्षात्कार का टिकट मिलेगा जो उसी दिन परीक्षा के उपरांत होगा।
अनशनकारियों ने ठुकराया सचिव का आग्रह : BTC 2011
जासं, इलाहाबाद : नियुक्ति को लेकर शिक्षा निदेशालय पर आमरण अनशन पर बैठे बीटीसी वर्ष 2011, विशिष्ट बीटीसी और टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अनशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। ठंड और मच्छरों के आतंक से दो अनशनकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट आ गई।
अब मान्यता के लिए लगाना होगा सीसीटीवी
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : भले ही परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की कवायद फ्लॉप साबित हुई हो पर माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने एक नए बदलाव का फैसला किया है। परिषद अब उन्हीं विद्यालयों को मान्यता देने का निर्णय लिया है, जहां सीसीटीवी कैमरा लगा होगा।
शासन स्तर पर थमी प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया
मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया की गति एक बार फिर शासन स्तर पर थम सी गई है। तीसरी काउंसिलिंग के बाद खाली रह गए पदों का विवरण मिलने के बाद शासन अब तक अग्रिम दौर की काउंसिलिंग का निर्धारण नहीं कर पाया है। तीसरी काउंसिलिंग के 15 दिन बाद भी शासन द्वारा कोई अग्रिम निर्णय न लिए जाने से अब आवेदकों में निराशा का आलम है।
Subscribe to:
Posts (Atom)