मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया की गति एक बार फिर शासन स्तर पर थम सी गई है। तीसरी काउंसिलिंग के बाद खाली रह गए पदों का विवरण मिलने के बाद शासन अब तक अग्रिम दौर की काउंसिलिंग का निर्धारण नहीं कर पाया है। तीसरी काउंसिलिंग के 15 दिन बाद भी शासन द्वारा कोई अग्रिम निर्णय न लिए जाने से अब आवेदकों में निराशा का आलम है।
अगले दौर की काउंसिलिंग के बाद भी शासन नियुक्ति पत्र जारी करने पर विचार कर सकता है।
गौरतलब है कि वर्ष 2011 से लंबित चल रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया आवेदकों के लिए सिरदर्द बन गई है। शासन द्वारा इस अहम शिक्षक भर्ती में की जा रही हीलाहवाली आवेदकों के लिए निरंतर नई परेशानी लेकर आ रही है।
अगस्त से अब तक तीन दौर की काउंसिलिंग हो जाने के बावजूद भी जनपद में 9 पद रिक्त पड़े हुए हैं। रिक्त पड़े हुए पदों में 4 विशेष आरक्षण जबकि 5 महिला शिक्षा मित्र के कोटे से हैं। निर्धारित 100 पदों के सापेक्ष अब तक 91 पदों के लिए काउंसिलिंग कराई जा चुकी है।
प्रदेश के अन्य जनपदों में भी तीसरी काउंसिलिंग के बाद पद खाली रह जाने के चलते शासन अगले चरण की काउंसिलिंग पर मंथन कर रहा है।
तीसरे दौर की काउंसिलिंग 13 नवम्बर को समाप्त हो जाने के बाद शासन ने विगत दिनों राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निशातगंज लखनऊ स्थित मुख्यालय पर डायट प्राचार्यो की बैठक में अग्रिम रणनीति पर मंथन किया था।
शासन के द्वारा जल्द ही चौथे चरण की काउंसिलिंग के लिए कार्यक्रम जारी करने का भरोसा दिया गया था।
काउंसिलिंग प्रक्रिया के 15 दिन बाद भी अब तक शासन चौथे चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम निर्धारित नहीं कर पाया है। चौथे चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी करने में शासन स्तर पर हो रही देरी आवेदकों के लिए बेकरारी का सबब बनती जा रही है। 3 चरण की काउंसिलिंग में सम्मिलित हो चुके आवेदक अब जल्द नियुक्ति पत्र मिलने के इंतजार में बेकरार है।
इस संबंध में डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि एससीईआरटी को सभी सूचनाएं जनपद स्तर से भेज दी गई हैं। अब अगले आदेश का इंतजार किया जा रहा है। आदेश मिलते ही आवेदकों को अवगत करा दिया जाएगा।
Publish Date:Fri, 28 Nov 2014 06:09 PM (IST) | Updated Date:Fri, 28 Nov 2014 06:09 PM (IST)
No comments:
Post a Comment