- सर्वे रिपोर्ट को लेकर इलाहाबाद, प्रतापगढ़ भी शिक्षामंत्री के निशाने पर
- बेसिक शिक्षामंत्री बोले, हाउस होल्ड सर्वे में हुई गड़बड़ी
अलीगढ़। स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या को लेकर हुए हाउस होल्ड सर्वे में फर्जीवाड़े की परतें खुलने लगी हैं। बेसिक शिक्षामंत्री ने भी माना है कि सर्वे में गड़बड़ी हुई है। सर्वे में गड़बड़ी करने वाले दो दर्जन से अधिक जिले चिह्नित किए गए हैं। शिक्षामंत्री ने इसकी जांच के आदेश जारी किए हैं। शिक्षामंत्री ने माना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष के सर्वे में स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या में कमी आई है। सर्वे में हुए फर्जीवाड़े का अमर उजाला ने खुलासा किया था।
वर्ष 2014 की हाउस होल्ड सर्वे की रिपोर्ट में दिखाया गया था कि पूरे प्रदेश में करीब 47 लाख बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। इसको लेकर शासन तक उथलपुथल मची हुई थी। हाल ही में बेसिक शिक्षामंत्री रामगोविंद चौधरी ने सभी एडी बेसिक और बीएसए की बैठक ली थी। बैठक के दौरान राज्यमंत्री भी मौजूद थे। शिक्षामंत्री ने हाउस होल्ड सर्वे को लेकर खासी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि बीएसए ने बिना देखे ही अपने-अपने जिले की रिपोर्ट शासन को भेज दी।
उनका आरोप है कि प्रदेश के 14 जिले ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट में ही विरोधाभास है। इसमें इलाहाबाद, प्रतापगढ़ व अलीगढ़ भी शामिल हैं। रिपोर्ट के डाटा में गड़बड़ियां हैं।
यह जिले आए शिक्षामंत्री के निशाने पर
अलीगढ़, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद, मेरठ, सहारनपुर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, बराइच, चंदौली, देवरिया, फैजाबाद, गोरखपुर, अमरोहा, महोबा, मऊ-मिर्जापुर, उन्नाव, हापुड़, शामली, मुरादाबाद, मैनपुरी, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, हरदोई जिले में भारी गड़बड़ी पाई गई है।
अमर उजाला ब्यूरो
No comments:
Post a Comment