Saturday, November 22, 2014

19 फरवरी से 23 मार्च तक होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं


लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं इस वर्ष 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच होंगी। कक्षा 10 का परीक्षाफल 20 मई तो तथा 12वीं का परीक्षाफल 27 मई को घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षाएं पूरी तरह से कैमरे की निगरानी में होंगी। हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी परीक्षा केंद्रों को स्वयं के खर्च पर कैमरे लगाने होंगे। ये निर्णय शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बैठक में लिए गए। प्रमुख सचिव शिक्षा डॉ. सूर्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों के हर कक्ष में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाने का फैसला किया गया है। सभी कमरों के साथ ही परीक्षा केंद्र पर छत के ऊपर दो स्टेटिक कैमरे लगाने होंगे, जिसमें से एक आगे और एक पीछे होगा।
उत्तर पुस्तिकाओं पर होगी नंबरिंग

72825 Bharti Case: प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की सूची हाईकोर्ट में तलब : सरकार को एक सप्ताह का समय दिया

इलाहाबाद। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही काउंसलिंग में फर्जीवाड़ा के आरोप को देखते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने काउंसलिंग की सूची तलब कर ली है। जीतेंद्र सिंह सेंगर और 16 अन्य द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एमके गुप्ता ने सरकार को सूची प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।

खबर साभार : अमर उजाला

मॉडल स्कूलों में आठवीं तक दाखिले के लिए केंद्र से मांगा निर्देश : पहले साल नौवीं तक होगी पढ़ाई

लखनऊ : केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित किए जा रहे मॉडल स्कूलों में दाखिले के लिए नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की सरकार की मंशा है। अगले साल से संचालित होने वाले मॉडल स्कूलों की कक्षा छह से लेकर आठ तक में दाखिले के लिए नवोदय विद्यालय की तरह प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों से छूट देने के लिए केंद्र से दिशानिर्देश मांगा है। 

अब12वीं तक होंगे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय : मुख्य सचिव आलोक रंजन ने दिये संकेत

लखनऊ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को मॉडल स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जाएग। इसे अब आठवीं कक्षा से आगे बढ़कर 12वीं तक करने का प्रयास किया जाएगा। यह बात मुख्य सचिव आलोक रंजन ने गुरुवार को स्टडी हॉल एजुकेशनल फांउडेशन की ओर से पर्यटन भवन प्रेक्षागृह में आयोजित बालिका सशक्तीकरण कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर केजीवीवी की छात्राओं ने बाल विवाह, शौच की समस्या और शराबी पति सहित महिलाओं से जुड़ी अन्य समस्याओं को उठाते हुए प्रदर्शनी भी लगाई। इसके अलावा नाट्य मंचन के जरिए महिलाओं के मुद्दों को दशार्या गया।  

शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों को वेतन भुगतान के आदेश : बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बीएसए को भेजा सर्कुलर

लखनऊ। प्रदेश में पहले चरण में शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान के आदेश जारी कर दिये गये हैं। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे आदेश में कहा गया है कि शैक्षिक कागजातों का सत्यापन पूरा होते ही उनकी तनख्वाह तत्काल रिलीज कर दी जाए। इसके लिए बीएसए को यह आदेश विशेष तौर पर भेजा गया है। 

72825 Teacher Recruitment : अभिलेखों का होगा सत्यापन

उरई। 72825 प्रशिक्षु भर्ती में काउंसलिंग के दौरान जिन अभ्यार्थियों के मूल अभिलेख जमा कर लिए गए हैं, उनके अभिलेखों के सत्यापन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह के निर्देशन पर किए जा रहे हैं। इस दौरान किसी भी अभ्यार्थी के अभिलेख गलत मिले तो उन पर एफआईआर दर्ज होगी।

Friday, November 21, 2014

राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों का होगा इम्तिहान


जासं, इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के लिए 27 विषयों के प्रवक्ता पद के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 2013 के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नियम तय किए गए हैं। 
आयोग के सचिव जगदीश प्रसाद ने बताया कि प्रवक्ता पद के अभ्यर्थियों के लिए दो घंटे की स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 120 प्रश्न होंगे तथा सामान्य अध्ययन के 30 प्रश्न होंगे। 

विवादों में घिरी भर्ती प्रक्रिया

इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसरों के 1652 खाली पदों की भर्ती विवादों में घिर गई है। कई कालेजों में सौ फीसदी सीटों का आरक्षण देने की वैधता पर सवाल उठाते हुए सुप्रीमकोर्ट के 50 फीसदी से अधिक आरक्षण न देने के कानून की अनदेखी का आरोप लगाया गया है।