Saturday, November 22, 2014

72825 Teacher Recruitment : अभिलेखों का होगा सत्यापन

उरई। 72825 प्रशिक्षु भर्ती में काउंसलिंग के दौरान जिन अभ्यार्थियों के मूल अभिलेख जमा कर लिए गए हैं, उनके अभिलेखों के सत्यापन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह के निर्देशन पर किए जा रहे हैं। इस दौरान किसी भी अभ्यार्थी के अभिलेख गलत मिले तो उन पर एफआईआर दर्ज होगी।
जानकारी डायट प्राचार्या ममल देवी जैन ने दी। साथ ही बताया कि दूरस्थ विधि से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षामित्र जिनका दूसरा तीसरा सेमेस्टर पूर्ण हो चुका है, ऐसे 270 शिक्षामित्रों की परीक्षा 22 को सुबह 10 बजे से डायट कैंप कार्यालय में होगी।

कोर्ट अपडेट --
प्राइमरी भर्ती में पारदर्शिता और cd ऑनलाइन होने के मैटर पर पड़ी रिट पर हुई सुनवाई में हाई कोर्ट ने सभी पक्षों से एक हफ्ते में जबाब माँगा कि Cd ऑनलाइन करने में क्या समस्या है !! साथ ही #3rdCounslng तक का सारा डाटा भी माँगा

No comments:

Post a Comment