Monday, November 17, 2014

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) देने के लिए अब अधिक फीस देनी होगी...


परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को अगले टीईटी के प्रस्ताव में फीस बढ़ाना भी शामिल किया है। 
परीक्षा 29 और 30 जनवरी को प्रस्तावित है।
सामान्य वर्ग की फीस 300 से बढ़ाकर 400 रुपये और ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के लिए 150 से बढ़ाकर 200 रुपये फीस लेने का प्रस्ताव है। 
इस बार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर का टीईटी होगा। 
भाषा टीईटी नहीं कराई जाएगी।

सोशल मीडिया से जुड़ा माध्यमिक शिक्षा विभाग


फेसबुक और ट्विटर पर खोले अकाउंट, विभागीय योजनाओं की मिलेगी जानकारी

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग भी अब सोशल मीडिया के जरिये अपनी योजनाओं और क्रियाकलापों की जानकारी देगा। इसके लिए विभाग के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट खोले गए हैं। आने वाले समय में मंडल और जिला स्तर के दफ्तरों व माध्यमिक स्कूलों के भी फेसबुक और ट्विटर अकाउंट खुलेंगे।

कम सीटों वाले जिलों में 75 फीसद पद भरे

  • परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती का मामला
  • 38 जिलों के डायट प्राचार्यो ने उपलब्ध कराया ब्योरा

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए 13 नवंबर को खत्म हुई तीसरी काउंसिलिंग के बाद कम सीटों वाले 38 जिलों में 75 फीसद पद भर गए हैं।

Friday, November 14, 2014

टीईटी प्रमाण पत्रों के सत्यापन का निर्देश


लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग में पात्र पाए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान कराते हुए नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।

गणित-विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की बाधा होगी दूर : नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया भी जल्द

लखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। सचिव एचएल गुप्ता ने परिषद के सचिव संजय सिन्हा को निर्देश दिया है कि हाईकोर्ट में इस संबंध में विचाराधीन वाद में कोर्ट के समक्ष राज्य सरकार का पक्ष रखते हुए नियुक्ति पत्र जारी करने की अनुमति प्राप्त की जाए। विज्ञान व गणित के 29,334 शिक्षक पदों के लिए अब तक पांच चरण की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा है कि इसके बाद रिक्त पदों का ब्यौरा प्राप्त कर लिया जाए और यदि कुछ पद रिक्त हैं तो उसके लिए भी काउंसलिंग कराई जाए। 

यूपीटीयू में बीटेक पास भी कर सकेंगे पीएचडी में आवेदन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) से पीएचडी करने के लिए अब एमटेक करना जरूरी नहीं होगा। विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए आवेदन करने के लिए अच्छे अंकों से बीटेक पास करना पर्याप्त होगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय के पीएचडी ऑर्डिनेंस में प्रावधान किया गया है। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध को बढ़ावा देने के लिए यूपीटीयू नई पहल कर रहा है। अब बीटेक पास मेधावियों को भी शोध करने का मौका मिलेगा। अभी तक पीएचडी करने के लिए किसी भी विश्वविद्यालय में पीजी की डिग्री जरूरी है। यूपीटीयू इस मामले में नई इबारत लिखने जा रहा है।

प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जल्द

लखनऊ(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग में पात्र पाए अभ्यर्थियों के
प्रमाण पत्रों का मिलान कराते हुए नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम को बृहस्पतिवार को निर्देश देते हुए कहा है कि पहले प्रथम व दूसरे चरण की काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान करते हुए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। एससीईआरटी निदेशालय में इस संबंध में 15 व 17 नवंबर को बुलाई गई बैठक में विस्तृत निर्देश डायट प्राचार्यों को दिए जाएंगे।

एलटी शिक्षक भर्तीः मेरिट नहीं लिखित परीक्षा से

शैलेंद्र श्रीवास्तव
लखनऊ। राज्य सरकार राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित शिक्षक (एलटी) शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया मेरिट से समाप्त कर लिखित परीक्षा के माध्यम से कराने की तैयारी में जुट गई है। शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में इस संबंध में सहमति बन गई है और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से इस संबंध में जल्द ही प्रस्ताव देने को कहा गया है। निदेशालय से मिलने वाले प्रस्ताव के आधार पर माध्यमिक शिक्षा एलटी शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन संबंधी प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर कराई जाएगी।