लखनऊ(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग में पात्र पाए अभ्यर्थियों के
प्रमाण पत्रों का मिलान कराते हुए नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम को बृहस्पतिवार को निर्देश देते हुए कहा है कि पहले प्रथम व दूसरे चरण की काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान करते हुए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। एससीईआरटी निदेशालय में इस संबंध में 15 व 17 नवंबर को बुलाई गई बैठक में विस्तृत निर्देश डायट प्राचार्यों को दिए जाएंगे।
प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
गणित-विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की बाधा होगी दूर
लखनऊ। उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। सचिव एचएल गुप्ता ने परिषद के सचिव संजय सिन्हा को निर्देश दिया कि हाईकोर्ट में इस संबंध में विचाराधीन वाद का निस्तारण जल्द कराया जाए। हाईकोर्ट के समक्ष राज्य सरकार का पक्ष रखते हुए नियुक्ति पत्र जारी करने की अनुमति प्राप्त की जाए। विज्ञान व गणित के 29,334 शिक्षक पदों के लिए अब तक पांच चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
तीन चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी,
टीईटी प्रमाण पत्रों के सत्यापन का निर्देश
No comments:
Post a Comment