Publish Date:Thu, 06 Nov 2014 06:19 PM (IST) | Updated Date:Thu, 06 Nov 2014 06:19 PM (IST)
टीईटी काउंसलिंग में सीटों का गोलमाल?
सहारनपुर/चिलकाना : शुरू होने के साथ ही टीईटी-2011 में गड़बड़ी शुरू हो गई थी। चयन प्रक्रिया परवान चढ़ने में फिर गोलमाल की बू आई है। सामान्य महिला वर्ग की घोषित रिक्त सीटों के भरे जाने की सूचना पर अभ्यर्थियों ने हंगामा काटा। बाद में फीडिंग इंचार्ज ने अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र जमा कर उन्हें शांत किया।