अमर उजाला, दिल्ली
18 से 38 वर्ष तक के युवा बनें शिक्षक
प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए कुल 8193 रिक्तियां जारी की गई हैं। आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है तथा अधितकतम आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी।
शैक्षिक तौर पर इस पद के आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो तथा टेट पास किया हो अथवा बारहवीं में 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हों तथा टेट परीक्षा पास की हो। प्राथमिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा धारकों को चयन में वरीयता दी जाएगी।
इन पदों पर चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयन के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी। वेतनमान के तौर पर इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 5200 - 20200 रुपये तथा ग्रेड पे 2500 रुपये दिया जाएगा।
इन जगहों पर होगी नियुक्ति
लोअर प्राइमरी स्कूल के लिए सहायक शिक्षकों के बरपेटा में 1109 पद, बोंगाईगांव में 595 पद, कचर में 209 पद, दरांग में 286 पद, धुबरी में 2842 पद, गोलपारा में 386 पद, करीमगंज में 753 पद, मोरीगांव में 848 पद, नगांव में 909 पद और तिनसुकिया में 256 पद जारी किए गए हैं। आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 50 रुपये चालान या आईपीओं के माध्यम से जमा कराना होगा।
इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन जमा कराने के बाद उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें। जिला स्तरीय आवेदन वेरीफिकेशन के लिए आवेदन पत्र के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रति संलग्न कर साथ लाएं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर, 2014 है। ऑनलाइन आवेदन करने तथा आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन विज्ञापनhttps://docs.google.com/file/ d/ 0B6lU98XwqMJGdzRlMGhTV19ydzA/ edit?pli=1 पर लॉग ऑन करें।
No comments:
Post a Comment