Saturday, November 1, 2014

प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती वरीयता आज


लखनऊ प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसलिंग 3 नवंबर से होगी। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने तैयारी शुूरू कर दी है। देर रात तक रिक्त पदों के सापेक्ष वरीयता सूची जारी करने की कयावद की गयी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

आज से सुबह 8:50 बजे से खुलेंगे


लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन आने वाले राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज शनिवार से एक घंटा पहले खुलेंगे। यानी सुबह 9:50 के बजाय अब 8:50 बजे से स्कूल खुलेेंगे। स्कूलों की छुट्टी दोपहर 2:50 बजे होगी। पहले स्कूल शाम 3:50 बजे तक चलते थे।

एटीएम से पांच से ज्यादा ट्रांजेक्‍शन पर आज से शुल्क


हर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर देने होंगे 20 रुपये, दिल्ली समेत सभी महानगरों में प्रभावी होंगे आरबीआई के नियम

नई दिल्ली। अगर आप एक माह में अपने एटीएम का इस्तेमाल पांच बार से ज्यादा करते हैं तो संभल जाइए, क्याेंकि आज से इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

नेट के फॉर्म में अंक प्रमाण पत्र भेजने की जरूरत नहीं


Publish Date:Fri, 31 Oct 2014 07:14 PM (IST) | Updated Date:Fri, 31 Oct 2014 07:14 PM (IST)

कानपुर, जागरण संवाददाता : राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के फॉर्म भरने के दिशा निर्देश विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने जारी कर दिए हैं।

टीईटी कट ऑफ मार्क मामले पर सरकार से जवाब तलब


प्रमुख संवाददाता, इलाहाबाद
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी पास अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक नियुक्त करने में विकलांगों का कट ऑफ मार्क सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के समान रखने की वैधता पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है और याचिका की अगली सुनवाई की तिथि 5 दिसम्बर नियत की है।
कोर्ट ने पांच याचियों के लिए पांच पद आरक्षित रखने का भी आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति रजनरम ने बलिया मऊ के निवासी रामविलास अन्य की याचिका पर दिया है।

विकलांग-सामान्य की मेरिट एक करने को चुनौती


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी पास अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक नियुक्त करने में विकलांगों का कट-ऑफ-मेरिट सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के समान रखने की वैधता पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई की तिथि 5 दिसम्बर नियत की है। कोर्ट ने पांच याचियों के लिए पांच पद आरक्षित रखने का भी आदेश दिया है।

एलटी ग्रेड शिक्षकों के भर्ती की राह आसान नहीं

मेरिट बनाने का फॉमूला तय हुआ
माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन आने वाले राजकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों का बदला समय

लखनऊ। एलटी ग्रेड शिक्षकों के भर्ती की राह आसान नहीं है। एक-एक सीट के सैकड़ों दावेदार हैं। लखनऊ मंडल में ही 471 पदों के लिए 2,67,571 आवेदन पत्र आए हैं। यानी एक सीट के 568 दावेदार हैं। शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने एलटी भर्ती के लिए मेरिट बनाने का फॉर्मूला भी तय कर दिया।

72825 Teacher Recruitment : हाईकोर्ट ने नहीं किया चयन प्रक्रिया में हस्तक्षेप

  कोर्ट 10 दिसम्बर को अगली सुनवाई करेगी

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72 हजार 825 अध्यापकों की नियुक्तियां इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर पारित आदेश के अधीन होंगी। हाईकोर्ट ने इस संबंध में दायर याचिकाओं पर प्रदेश सरकार एवं नेशनल काउंसिल फार टीर्चस एजूकेशन (एनसीटीई) व अन्य विपक्षियों से 28 नवम्बर तक जवाब मांगा है। इन याचिकाओं पर कोर्ट 10 दिसम्बर को अगली सुनवाई करेगी।