लखनऊ प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसलिंग 3 नवंबर से होगी। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने तैयारी शुूरू कर दी है। देर रात तक रिक्त पदों के सापेक्ष वरीयता सूची जारी करने की कयावद की गयी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Saturday, November 1, 2014
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती वरीयता आज
आज से सुबह 8:50 बजे से खुलेंगे
एटीएम से पांच से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर आज से शुल्क
नेट के फॉर्म में अंक प्रमाण पत्र भेजने की जरूरत नहीं
Publish Date:Fri, 31 Oct 2014 07:14 PM (IST) | Updated Date:Fri, 31 Oct 2014 07:14 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता : राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के फॉर्म भरने के दिशा निर्देश विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने जारी कर दिए हैं।
टीईटी कट ऑफ मार्क मामले पर सरकार से जवाब तलब
प्रमुख
संवाददाता, इलाहाबाद
इलाहाबाद
हाईकोर्ट ने प्रदेश
के प्राथमिक विद्यालयों
में टीईटी पास
अभ्यर्थियों को सहायक
अध्यापक नियुक्त करने में
विकलांगों का कट
ऑफ मार्क सामान्य
श्रेणी के अभ्यर्थियों
के समान रखने
की वैधता पर
राज्य सरकार से
जवाब मांगा है
और याचिका की
अगली सुनवाई की
तिथि 5 दिसम्बर नियत की
है।
कोर्ट
ने पांच याचियों
के लिए पांच
पद आरक्षित रखने
का भी आदेश
दिया है। यह
आदेश न्यायमूर्ति रजनरम
ने बलिया मऊ
के निवासी रामविलास
व अन्य की
याचिका पर दिया
है।
विकलांग-सामान्य की मेरिट एक करने को चुनौती
इलाहाबाद
हाईकोर्ट ने प्रदेश
के प्राथमिक विद्यालयों
में टीईटी पास
अभ्यर्थियों को सहायक
अध्यापक नियुक्त करने में
विकलांगों का कट-ऑफ-मेरिट
सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों
के समान रखने
की वैधता पर
राज्य सरकार से
जवाब मांगा है।
याचिका की अगली
सुनवाई की तिथि
5 दिसम्बर नियत की
है। कोर्ट ने
पांच याचियों के
लिए पांच पद
आरक्षित रखने का
भी आदेश दिया
है।
एलटी ग्रेड शिक्षकों के भर्ती की राह आसान नहीं
मेरिट बनाने का फॉमूला
तय हुआ
माध्यमिक शिक्षा परिषद के
अधीन आने वाले
राजकीय व सहायता
प्राप्त इंटर कॉलेजों
का बदला समय
लखनऊ। एलटी ग्रेड
शिक्षकों के भर्ती
की राह आसान
नहीं है। एक-एक सीट
के सैकड़ों दावेदार
हैं। लखनऊ मंडल
में ही 471 पदों
के लिए 2,67,571 आवेदन
पत्र आए हैं।
यानी एक सीट
के 568 दावेदार हैं। शुक्रवार
को शिक्षा विभाग
ने एलटी भर्ती
के लिए मेरिट
बनाने का फॉर्मूला
भी तय कर
दिया।
72825 Teacher Recruitment : हाईकोर्ट ने नहीं किया चयन प्रक्रिया में हस्तक्षेप
कोर्ट 10 दिसम्बर को अगली सुनवाई करेगी
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश
के प्राथमिक विद्यालयों में 72 हजार 825 अध्यापकों की नियुक्तियां इलाहाबाद हाईकोर्ट
में दायर याचिकाओं पर पारित आदेश के अधीन होंगी। हाईकोर्ट ने इस संबंध में दायर याचिकाओं
पर प्रदेश सरकार एवं नेशनल काउंसिल फार टीर्चस एजूकेशन (एनसीटीई) व अन्य विपक्षियों
से 28 नवम्बर तक जवाब मांगा है। इन याचिकाओं पर कोर्ट 10 दिसम्बर को अगली सुनवाई करेगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)