Saturday, November 1, 2014

प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती वरीयता आज


लखनऊ प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसलिंग 3 नवंबर से होगी। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने तैयारी शुूरू कर दी है। देर रात तक रिक्त पदों के सापेक्ष वरीयता सूची जारी करने की कयावद की गयी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

अब पहली नवम्बर को वरीयता जारी कर दी जाएगी,

ताकि काउंसलिंग के जरिये रिक्त सीटों को भरा जा सके।

अब भी करीब 50 फीसद प्रशिक्षु शिक्षकों के पद खाली हैं।

इस बार भी काउंसलिंग के लिए रिक्त सीटों के सापेक्ष दस गुना लोगों को बुलाया जाएगा, ताकि अधिकतम सीटों पर काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

इस बार काउंसलिंग में मूल कागजात के बजाय फोटो कापी जमा करायी जाएगी और अभ्यर्थी को उसके मूल कागजात लौटा दिये जाएंगे।

फोटो कापी को पहले गजटेड अफसर से प्रमाणित कराकर जमा कराना था, लेकिन अब स्वप्रमाणित कागजात देने पर ही काउंसलिंग करायीजा सकेगी।

एससीईआरटी के सूत्रों काकहना है कि देर रात तक मेरिट जारी होने का इंतजार था, लेकिन अब अगले दिन वरीयता जारी होगी।

No comments:

Post a Comment