Friday, October 31, 2014

एआरओ भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब


भर्ती पर फिलहाल रोक नहीं

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद :इलाहाबाद हाईकोर्ट में सहायक समीक्षा अधिकारियों की भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। आशीष सिंह की सिविल अपील एवं अन्तर्वर्ती अर्जी को सुनवाई हेतु 6 सप्ताह बाद पेश करने का आदेश दिया है।

चयनित राजकीय शिक्षकों को 23 दिसंबर तक नियुक्ति


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राजकीय विद्यालयों और राजकीय महिला इंटरमीडिएट कालेजों में 6645 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख गुरुवार को समाप्त हो गई। 3964 महिला व 2681 पुरुष शिक्षकों की भर्ती होगी। आवेदनों के आधार पर 28 नवंबर तक मेरिट तैयार कर ली जाएगी और 15 दिसंबर तक काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी करते हुए 23 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

अकेडमिक टीम के द्वारा साधना मिश्रा की याचिका पर


नमस्कार दोस्तो-

अकेडमिक टीम के द्वारा साधना मिश्रा की याचिका पर जब कोर्ट में सुनवाई हो रही थी तब कोर्ट रूम में हमारे साथ विनीत सिंह और आजमगढ़ के साथी राजेश्वर यादव जी भी मौजूद थे| कल की कोर्ट रूम की बातो को टेट वालो ने अपने साथियों को सही से ना बताकर वो बताया जो हुआ ही नहीं था|

नवंबर में तेज होगी प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया

Publish Date:Thu, 30 Oct 2014 06:05 PM (IST) | Updated Date:Thu, 30 Oct 2014 06:05 PM (IST)

मैनपुरी, भोगांव: तीन साल से अधर में लटकी प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया नवंबर में एक बार फिर गति पकड़ेगी। दूसरी काउंसिलिंग के लिए नवम्बर के पहले सप्ताह से डायट पर आवेदकों का जमावड़ा रहेगा। विभिन्न डायटों द्वारा आवेदकों के आवेदन पत्र में उल्लेखित 17 बिंदुओं पर शासन से जबाव तलब किया गया था। शासन ने भी इन 17 बिंदुओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रदेश स्तरीय समस्या निवारण समिति का गठन कर 3 नवंबर से पहले सभी उलझनों को दूर करने का आदेश दिया है।

मैनपुरी: छह माह पहले शिक्षामित्र से शिक्षक बने सहायक अध्यापकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच शुरू हो गई है। जांच के बाद ही इन्हें वेतन मिलने की व्यवस्था होगी।

पुरुष आवेदकों ने काउंसिलिंग में दिखाई बेरूखी


पुरुष आवेदकों ने काउंसिलिंग में दिखाई बेरूखी

मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों में बीटीसी की खाली पड़ी सीटों पर प्रवेश के लिए पुरुष आवेदकों में काउंसिलिंग के पहले दिन बेरुखी का आलम रहा। महिला आवेदकों की अपेक्षा पुरुषों में पहले दिन कोई खास जोश नहीं दिखाया। सामान्य पुरुष कला श्रेणी के केवल 27 आवेदकों ने ही काउंसिलिंग प्रक्रिया को पूर्ण किया। अब लगातार 2 नवंबर तक पुरुषों की काउंसिलिंग का सिलसिला डायट पर चलेगा।

अधर में लटकी 2.47 लाख की छात्रवृत्ति



मैनपुरी: प्राइमरी और जूनियर कक्षाओं में अध्ययनरत 247720 छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति अधर में लटक गई है। सरकार ने केवल पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का आदेश जारी किया है। जबकि सामान्य और अनुसूचित जाति के लिए अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। हालात ये हैं कि नवीन शिक्षा सत्र के चार माह बीतने के बाद पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति फीडिंग के लिए अभी तक साफ्टवेयर सरकार नहीं दे पाई है।

प्रशिक्षु शिक्षकों की 1017 सीटें खालीं


तीन नवंबर से शुरू हो सकती है तीसरी काउंसिलिंग

अमर उजाला ब्यूरो
बदायूं। प्रदेश में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही काउंसिलिंग में अब तीसरी काउंसिलिंग का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच सबसे ज्यादा परेशान वे अभ्यर्थी हैं, जो पहले हो चुकीं काउंसिलिंग में शामिल हो चुके हैं। उन्हें अंदाज नहीं है कि आखिर उनका नंबर आएगा या नहीं। तीसरी काउंसिलिंग तीन नवंबर से होने का अंदेशा है।