Monday, October 27, 2014

निजी कॉलेजों में बीटीसी की सीटें भरने को डायट पर कवायद



Publish Date:Sat, 25 Oct 2014 06:15 PM (IST) | Updated Date:Sat, 25 Oct 2014 06:15 PM (IST)

मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों में बीटीसी के पिछले सत्र की खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए प्रक्रिया रविवार से एक बार फिर सरपट दौडे़गी। निजी कॉलेजों की खाली सीटों को भरने के लिए चल रही दूसरी काउंसिलिंग में रविवार को महिला कला सामान्य श्रेणी की अभ्यर्थियों को डायट पर आना है। निर्धारित पदों के सापेक्ष 10 गुना आवेदकों को बुलाया जा रहा है। काउंसिलिंग के लिए आवेदकों को लंबा इंतजार करना पड़ा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार सारे पद भर जाएंगे।

बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 में जनपद के 10 निजी कॉलेजों के लिए आवंटित 450 सीटों को शासन की तमाम कवायदों के बावजूद भरा नहीं जा सका है। 

निजी कॉलेजों में ज्यादा शुल्क के चलते केवल 330 सीटों पर ही आवेदकों ने प्रवेश लिया था। खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए शासन ने कई बार प्रयास किया लेकिन आवेदकों में बेरुखी का आलम रहा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने खाली पड़ी 120 सीटों को भरने के लिए विगत दिनों दूसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया था। 

पहले दिन मंगलवार को विशेष आरक्षण के लिए बुलाए गए 20 गुना आवेदकों में 15 ने डायट पर पहुंचकर काउंसिलिंग प्रक्रिया को पूर्ण किया था। दीपावली के अवकाश के बाद अब एक बार फिर चयन प्रक्रिया को जल्दी से संपादित करने के लिए काउंसिलिंग का दौर शुरू हो रहा है। 

रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर महिला कला सामान्य श्रेणी की अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए डायट पर बुलाया गया है। इस श्रेणी में 10 गुना आवेदकों को काउंसिलिंग में सम्मलित किया जाएगा। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि काउंसिलिंग में सम्मिलित होने के लिए महिला अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक मूल अभिलेखों के साथ-साथ आवश्यक प्रमाण पत्रों को काउंसिलिंग टीम के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया 2 नवम्बर तक डायट पर संपादित कराई जाएगी।

प्रशिक्षु शिक्षक की तीसरी काउंसिलिंग 3 से

प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद के 100 पदों के लिए जल्द ही तीसरी काउंसिलिंग में आवेदकों को मौका दिया जाएगा। शासन ने 3 नवम्बर से तीसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम घोषित कर रखा है। अब तक दो दौर की काउंसिलिंग में जनपद में 72 आवेदक ही प्रक्रिया को पूर्ण कर पाए हैं। खाली पड़े 28 पदों के लिए 3 नवंबर से डायट पर आवेदकों का हुजूम रहेगा।

फर्जी टीईटी मार्कशीट से शिक्षक भर्ती पर उठे सवाल


अलीगढ़ (ब्यूरो)। टीईटी-2011 की मार्कशीट का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। बड़ी संख्या में खाली मार्कशीट पकड़े जाने के बाद से शिक्षक भर्ती शक के घेरे में आ गई है। आगरा में ताबड़तोड़ छापे के दौरान हजारों खाली मार्कशीट पकड़ी गई हैं। काउंसलिंग के दौरान भी कई जिलों में फर्जी मार्कशीट पकड़ी गईं थी। 21-22 अक्तूबर को आगरा और उसके आसपास के जिलों में ताबड़तोड़ छापों के दौरान लाखों की संख्या में खाली मार्कशीट मिली हैं। जिसमें टीईटी-2011 की मार्कशीट भी हैं। टीईटी-2011 की खाली मार्कशीट पकड़े जाने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। 

हाल ही में टीईटी-2011 पास अभ्यर्थियों की 72 हजार शिक्षक पद पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। हाल ही में काउंसलिंग संपन्न हुई है। काउंसलिंग के दौरान भी अलग-अलग जिलों में टीईटी की फर्जी मार्कशीट के साथ अभ्यर्थी पकड़े गए थे। अलीगढ़ में भी काउंसलिंग के दौरान दो अभ्यर्थियों के पास फर्जी मार्कशीट पाई गईं थी। जिन्हें काउंसलिंग से भगा दिया गया था। अब एक बार फिर इतनी बड़ी संख्या में खाली मार्कशीट सामने आने से विभाग में हड़कंप मच गया है। सिर्फ एक बैरियर पर चेक हुई मार्कशीट 72 हजार शिक्षक पदों के लिए काउंसलिंग डाइट में हुई थी। यहीं पर मार्कशीट चेक की गईं थी। मार्कशीट चेक करने का सिर्फ एक बैरियर होने से भी शक का दायरा बढ़ गया है। अगर मार्कशीट चेक करने के दौरान एक बैरियर कहीं भी हल्का पड़ गया या फिर कहीं कोई मिली भगत हो गई तो अभ्यर्थी टीईटी की फर्जी मार्कशीट के साथ आसानी से शिक्षक बन सकता है। तीन बार रिजल्ट संशोधित होने से मिला मौका सूत्रों की मानें तो फर्जीवाड़े के चलते वर्ष 2011 की टीईटी का रिजल्ट तीन बार संशोधित हुआ था। एक- दो नंबरों के चलते अभ्यर्थियों को संशोधित मार्कशीट जारी की गईं थी। जिसके बाद अभ्यर्थियों को मार्कशीट में हेरफेर करने का मौका मिल गया।

72825 Primary Teacher Vacancy Updates

नमस्कार दोस्तों,मै बहुत दिनों बाद कोई पोस्ट डाल रहा हु,मै इसके पहले आपलोगों से कहा था की सभी लोग अक्तूबर तक फेसबुक से दूर रहे,कोई भी बात नहीं पूछे नही तो एकेडमिक टीम के लिए मुस्किल हो जाएगी.अब कुछ गद्दार टेटओ तक अपनी बात बता दी तो कुछ लोगो को न्यूज़ नही मिलने के कारण मिर्ची लग रही थी, अब जब सब बाते सामने ही गयी है तो एकेडमिक समर्थक आप लोग स्वयं देख ले, सेप्टेम्बर को सुप्रीमकोर्ट में बहस कराने के बाद २६ सितम्बर को रिट दाखिल कर दी गयी,१३,१५,और १७ अक्तूबर बहस करा ली गयी,इतने कम समय में एनसीटीई और राज्य सरकार को पार्टी बनाना कोई साधारण काम नही था,साथ ही रिजोइंदर लगवाकर बहस भी करा लेना अपने आप में मायने रखता है,अगली डेट २९ अक्टूबर को लगी है. हमलोग चाहते थे की ये बाते न्यूज़ चैनल और समाचार पत्रों द्वारा सभी लोग जाने की स्टे लग गया है,खैर जो होता है अच्छा ही होता है,मै अभी किसी प्रकार की कोई टिप्पड़ी नही करना चाहता समय आने पर किसी को छोडूंगा भी नही,जिसने भी ये गद्दारी की है उसके मुह पर कालिख जरुर पुतेगी.आज सिर्फ इतना ही.अब विस्वास हो गया होगा की एकेडमिक टीम सही दिशा में कार्य कर रही है.जय एकेडमिक -:

Guddu singh (Academic merit leader) on FB

2015 तक प्राथमिक शिक्षा के लिए दुनियाभर में 4 मिलियन शिक्षकों की जरूरत


दिल्ली

2015 तक दुनियाभर में प्राथमिक शिक्षा देने के लिए 4 मिलियन और शिक्षकों की जरूरत है. फिलहाल दुनियाभर में 29 मिलियन प्राइमरी टीचर कार्यरत हैं. वहीं, अगर 2030 तक की बात की जाए, तो प्राथमिक शिक्षा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 27.3 मिलियन टीचरों की आवश्यकता होगी.

दुनियाभर के 650 मिलियन प्राइमरी स्कूली छात्रों में से करीब 250 मिलियन छात्रों को बुनियादी शिक्षा से वंचित हैं. इस कमी से निबटने के लिए ज्यादातर देशों में ऐसे टीचरों की भर्ती की जा रही है, जिनके पास उचित योग्यता और ट्रेनिंग नहीं है. दरअसल, एक-तिहाई देशों में 75 फीसदी से भी कम प्राइमरी टीचर्स प्रशिक्षित हैं.

इंस्टीट्यूट फॉर स्टैटिस्टिक्स (UIS) और EFA ग्लोबल मॉनिटरिंग रिपोर्ट (GMR) द्वारा तैयार की गई यूनाईटेड नेशंस एजुकेशनल साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (UNESCO) पॉलिसी पेपर के मुताबिक 93 देशों में शिक्षकों की भारी कमी देखी गई है. कुल मिलाकर, दुनियाभर में प्राथमिक शिक्षा देने के लिए 4 मिलियन शिक्षकों की भर्ती करनी होगी.
यूनेस्को डेटा के मुताबिक, अकेले भारत को प्राथमिक शिक्षा में अपना योगदान देने के लिए 3 मिलियन शिक्षकों की भर्ती करनी होगी.

नए बीटीसी प्रशिक्षण कॉलेजों को संबद्धता देने के लिए के लिए आवेदन 5 नवंबर तक

लखनऊ। निजी क्षेत्र में खुलने वाले बीटीसी कॉलेजों को संबद्धता देने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के यहां 5 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता पाने वाले कॉलेज ही पात्र होंगे। आवेदन आने के बाद डायटों से इसका स्थलीय परीक्षण कराने के बाद प्रस्ताव राज्य स्तरीय समिति के समक्ष रखा जाएगा। संबद्धता मिलने के बाद प्रत्येक निजी कॉलेजों में बीटीसी की 50 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। 

खबर साभार : अमर उजाला

BNPMIPL Engineers Recruitment through GATE 2015 Apply Online

Bank Note Paper Mill India Private Limited (BNPMIPL) Intends to recruit about 30 Engineering Graduates through GATE SCORE - 2015. Only Young Engineering Graduates who applied and go to appear GATE 2014 Exam in Concerned Discipline, allowed to apply BNPM India GATE 2015 Career.
EMPLOYMEMT NOTIFICATION NO.02/2014
Post Name
No of Vacancies
Age Limit
Compensation Package
Engineering Graduates
30
28 years as on 01.02.2015
Rs.17,460/- (Basic Pay + Grade Pay), corresponding to comparable Central Govt. Pay structure - Rs.9,300-34,800/-, Grade pay - Rs.4,200/-(PB - 2), Central DA (at present 107% of Basic+GP) and other benefits and perquisites as per the rules of the company. Approximate cost to company - Rs.7 lakhs p.a.
Discipline wise Vacancies: Mechanical (ME) - 11, Electrical (EE) - 05, Electronics & Communication (EC) - 06, Chemical (CH) - 08.
Age Relaxation: 03 years for OBC; 05 years for SC/ST; 10 years for PWD category.
Educational Qualification: BE/B.Tech from recognized Indian University/Institution with minimum 60% marks in aggregate or equivalent CGPA.
Place of Posting: Mysore/Bangalore/any other place as may be decided by the company.
Selection Process: Interested and eligible candidates will have to appear for the respective discipline i.e., Mechanical (ME)/Electrical (EE)/ Electronics & Communication (EC)/ Chemical (CH) engineering paper of GATE 2015.
(a) Candidates obtaining a valid score (Marks out of 100) shall only be eligible for the next stage of selection. The score is valid only if the candidate obtains more than or equal to the qualifying marks as fixed for corresponding above said papers of GATE 2015.
(b) The selection process will include the Normalized marks (out of 100) obtained by the eligible candidate in the above said paper of GATE 2015, followed by Group discussion and Personal Interview.
How To Apply: On receipt of the GATE - 2015 registration number from GATE, the candidates need to apply to Bank Note Paper Mill India Official Website 'Career' Page. The procedure to apply will be announced at a later date. The candidates are advised to keep a watch for further announcement which will be hosted in the company's website (www.bnpmindia.com).

Monday, October 20, 2014

कागज की फिजूलखर्ची रोकेगा डीआइओएस कार्यालय


Bhagwat patel DIOS BSAफर्रुखाबाद: जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने कागजों की फिजूलखर्ची रोकने के लिए कमर कस ली है| कार्यालय से स्कूलों को भेजी जाने वाली सभी सूचनाएं अब e-mail के जरिये भेजी जाएंगी| ऐसा करने से कार्यालय को दो लाभ होंगे, एक तो कागज की बचत होगी| दूसरे स्कूलों को सभी सूचनाएं समय से एक साथ भेजी जा सकेंगी|
मोदी सरकार के फरमान के बावजूद भी जिले के बहुत से कार्यालयों में कागज का एक भाग ही सरकारी कामकाज के लिए प्रयोग किया जा रहा है| ऐसे में डीआइओएस कार्यालय की यह पहल अन्य विभागों के लिए भी एक नजीर का काम करेगी| डीआइओएस कार्यालय में कागज के दोनों पृष्ठों पर सरकारी कामकाज हो रहा है| इसके साथ ही इस कार्यालय ने एक कदम आगे जाकर कागज के दुरुपयोग को रोकने के लिए पत्रों के माध्यम से स्कूलों से होने वाले सूचनाओं के आदान प्रदान को पूरी तरह से रोकने का ऐलान कर दिया है| अब स्कूलों को सभी सूचनाएं इ-मेल के जरिये प्रेषित की जाएंगी और स्कूलों को भी मांगी गई जानकारी तत्काल इ-मेल से भेजनी होगी| जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को इ-मेल आइडी बनाकर देने के निर्देश दे दिए गए हैं| उन्होंने बतया कि राजकीय और अनुदानित स्कूलों की अपेक्षा वित्तविहीन स्कूलों का कार्यालय से कम संपर्क रहता है| इसलिए कई बार आवश्यक सूचनाएं वित्तविहीन स्कूलों तक नहीं पहुँच पाती हैं| जिससे कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है| इस समस्या को ख़त्म करने के लिए इ-मेल का सहारा लिया जाएगा| इ-मेल की मदद से सभी स्कूलों को सूचनाएं एक साथ प्रेषित की जा सकेंगी| जिससे कार्य की गति में तेजी आएगी|
यूको क्लब के बैंक खाते मांगे 
जिले के 150 माध्यमिक स्कूलों में यूको क्लब का गठन किया गया है| जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि प्रत्येक यूको क्लब में शासन की और से 3500 रूपए की धनराशी भेजी जाएगी| यह धनराशी सीधे संबंधित स्कूल के यूको क्लब बैंक खाते में भेजी जाएगी| उन्होंने कहा कि सभी स्कूल यूको क्लब के खाते बैंकों में खुलवाकर उनकी खाता संख्या प्रेषित कर दें| जिससे धनराशी के हस्तान्तरण की कार्रवाई करवाई जा सके|

Self Attested Affidavits Will Be Used for Common Man in UP


LT Grade ka Form  Bhrane Vaale Kafee Log Attestation ke Baare Mein Pooch Rahe The,
Is Baare Mein Ham Pehle Bhee Bata Chuke hain, Aur News Bhee Dee Hain.


Halanki Adhik Pramanikta Ke Liye Vibhag Se Bhee Sampark kar Sakte Hain


Source :http://information.up.nic.in/View_engnews.aspx?id=376