Monday, October 27, 2014

निजी कॉलेजों में बीटीसी की सीटें भरने को डायट पर कवायद



Publish Date:Sat, 25 Oct 2014 06:15 PM (IST) | Updated Date:Sat, 25 Oct 2014 06:15 PM (IST)

मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों में बीटीसी के पिछले सत्र की खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए प्रक्रिया रविवार से एक बार फिर सरपट दौडे़गी। निजी कॉलेजों की खाली सीटों को भरने के लिए चल रही दूसरी काउंसिलिंग में रविवार को महिला कला सामान्य श्रेणी की अभ्यर्थियों को डायट पर आना है। निर्धारित पदों के सापेक्ष 10 गुना आवेदकों को बुलाया जा रहा है। काउंसिलिंग के लिए आवेदकों को लंबा इंतजार करना पड़ा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार सारे पद भर जाएंगे।

बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 में जनपद के 10 निजी कॉलेजों के लिए आवंटित 450 सीटों को शासन की तमाम कवायदों के बावजूद भरा नहीं जा सका है। 

निजी कॉलेजों में ज्यादा शुल्क के चलते केवल 330 सीटों पर ही आवेदकों ने प्रवेश लिया था। खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए शासन ने कई बार प्रयास किया लेकिन आवेदकों में बेरुखी का आलम रहा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने खाली पड़ी 120 सीटों को भरने के लिए विगत दिनों दूसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया था। 

पहले दिन मंगलवार को विशेष आरक्षण के लिए बुलाए गए 20 गुना आवेदकों में 15 ने डायट पर पहुंचकर काउंसिलिंग प्रक्रिया को पूर्ण किया था। दीपावली के अवकाश के बाद अब एक बार फिर चयन प्रक्रिया को जल्दी से संपादित करने के लिए काउंसिलिंग का दौर शुरू हो रहा है। 

रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर महिला कला सामान्य श्रेणी की अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए डायट पर बुलाया गया है। इस श्रेणी में 10 गुना आवेदकों को काउंसिलिंग में सम्मलित किया जाएगा। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि काउंसिलिंग में सम्मिलित होने के लिए महिला अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक मूल अभिलेखों के साथ-साथ आवश्यक प्रमाण पत्रों को काउंसिलिंग टीम के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया 2 नवम्बर तक डायट पर संपादित कराई जाएगी।

प्रशिक्षु शिक्षक की तीसरी काउंसिलिंग 3 से

प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद के 100 पदों के लिए जल्द ही तीसरी काउंसिलिंग में आवेदकों को मौका दिया जाएगा। शासन ने 3 नवम्बर से तीसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम घोषित कर रखा है। अब तक दो दौर की काउंसिलिंग में जनपद में 72 आवेदक ही प्रक्रिया को पूर्ण कर पाए हैं। खाली पड़े 28 पदों के लिए 3 नवंबर से डायट पर आवेदकों का हुजूम रहेगा।

No comments:

Post a Comment