नमस्कार
दोस्तों,मै बहुत
दिनों बाद कोई
पोस्ट डाल रहा
हु,मै इसके
पहले आपलोगों से
कहा था की
सभी लोग अक्तूबर
तक फेसबुक से
दूर रहे,कोई
भी बात नहीं
पूछे नही तो
एकेडमिक टीम के
लिए मुस्किल हो
जाएगी.अब कुछ
गद्दार टेटओ तक
अपनी बात बता
दी तो कुछ
लोगो को न्यूज़
नही मिलने के
कारण मिर्ची लग
रही थी, अब
जब सब बाते
सामने आ ही
गयी है तो
एकेडमिक समर्थक आप लोग
स्वयं देख ले,५ सेप्टेम्बर
को सुप्रीमकोर्ट में
बहस कराने के
बाद २६ सितम्बर
को रिट दाखिल
कर दी गयी,१३,१५,और १७
अक्तूबर क बहस
करा ली गयी,इतने कम
समय में एनसीटीई
और राज्य सरकार
को पार्टी बनाना
कोई साधारण काम
नही था,साथ
ही रिजोइंदर लगवाकर
बहस भी करा
लेना अपने आप
में मायने रखता
है,अगली डेट
२९ अक्टूबर को
लगी है. हमलोग
चाहते थे की
ये बाते न्यूज़
चैनल और समाचार
पत्रों द्वारा सभी लोग
जाने की स्टे
लग गया है,खैर जो
होता है अच्छा
ही होता है,मै अभी
किसी प्रकार की
कोई टिप्पड़ी नही
करना चाहता समय
आने पर किसी
को छोडूंगा भी
नही,जिसने भी
ये गद्दारी की
है उसके मुह
पर कालिख जरुर
पुतेगी.आज सिर्फ
इतना ही.अब
विस्वास हो गया
होगा की एकेडमिक
टीम सही दिशा
में कार्य कर
रही है.जय
एकेडमिक -:
Guddu singh (Academic merit
leader) on FB
No comments:
Post a Comment