Saturday, October 18, 2014

NULM Assam Recruitment 2014 (154 Vacancies)

NULM Assam Recruitment 2014 (154 Vacancies)


Applications are invited for contractual engagement of following posts at State Mission Management Unit (SMMU) and City Mission Management Unit (CMMU) under Assam State Urban Livelihoods Mission Society, Assam (NULM Assam). The last date for submission of application is 28th October 2014.
(a) State Mission Management Unit (SMMU):
NAME OF POST
NO. OF VACANCIES
AGE LIMIT
PAY RANGE(in Rs.)
QUALIFICATION /ELIGIBILITY
State Project Manager. [HR & Administration Capacity Building {for Staff Professionals),] (Contractual)
01
30-45 yrs
60000-75000
Post Graduate Degree in Management / MBA with specialization in Human Resource Management with minimum 5 years of experience. Candidate should have relevant experience in staff recruitment, training and capacity building work with state level projects.
State Project Manager (Shelters Social Institutions) (Contractual)
01
3045 yrs
60000-75000
Post Graduate Degree in Management / MBA with minimum 5 years of experience in poverty reduction programmes involving social development and establishment/ monitoring' maintenance of com m unity infrastructu re.
State Project Manager [Social Mobilization, Institutional Buildings Capacity Building] (Contractual)
01
30-45 yrs
60000-75000
Post Graduate Degree in Social Work/ MBA with minimum 5 years of experience in social development work with poverty reduction programmes of considerable size and scale
State Project Manager. (Skills & Livelihoods) (Contractual)
01
30-45 yrs
60000-75000
Post Graduate Degree in Management / MBA with minimum 5 years of experience in implementation of skill training and placement programmes with considerable size and scale
State Project Manager Financial Inclusion & Micro Enterprises) (Contractual)
01
30-45 yrs
60000-75000
Post Graduate Degree in Management / MBA with minimum 5 years of experience in credit linkages, social security and/or micro enterprises promotion in poverty reduction programmes/financial institutions.
State Project Manager (MIS & ME) (Contractual)
01
30-45 yrs
60000-75000
Master in Computer Application / B-Tech (Computer Science) with 5 years of experience in designing and implementation of MIS and ME for large development projects, preferably poverty reduction project and full understanding of data analysis technique.
State Finance Manager (Contractual)
01
30-45 yrs
60000-75000
Post Graduate in Commerce/CA with minimum 5 years of experience in similar capacity in Social /community development sector project funded by World Bank/Govt, of India or having experience in public sector undertakings.
Accounts Manager (Contractual)
01
23-35 yrs
20000-25000
Graduate in Commerce, with accountancy as major subject having minimum 3 years of experience and knowledge in computer application and Tally latest version.
MIS Executive (Contractual)
01
23-35 yrs
20000-25000
B.Sc (IT) / B.Sc (Computer Science) / BCA with minimum 3 years of experience in documentation, reporting, data analysis and online monitoring activities in social / community development projects.
P.3. to State Mission Director (Contractual)
01
23-35 yrs
20000-25000
Graduate in any discipline with proficiency in communication, drafting skills and knowledge in Stenography. Candidates having experience  in handling EPBAX, FAX and other Computer Applications will be given preference. Candidates should have diploma in Computer Application from recognized institutes affiliated to State Technical Council/AICTE.
(b) CITY MISSION MANAGEMENT UNIT (CMMU):
NAME OF POST
NO. OF VACANCIES
AGE LIMIT
QUALIFICATION/ ELIGIBILITY
PAY RANGE (in Rs.)
Manager-Social Developments infrastructure (Contractual)
01
27-45 Yrs
Post Graduate Degree in Social Work/ MBA with minimum 3 years of experience in social development work with poverty reduction programmes of considerable size and scale.
45000-60000
Manager-MISS ME (Contractual)
01
27-45 Yrs
Master in Computer Application / El-Tech (Computer Science) with minimum 3 years of experience in designing and implementation of MIS and ME tor large development projects, preferably poverty reduction project and fu II understanding of data analysis technique.
45000-60000
Manager-Skills S
Livelihoods
(Contractual)
01
27-45 Yrs
Post Graduate Degree in Management / MBA with minimum 3 years of experience in implementation of skill training and placement programmes with considerable size and scale
45000-60000
Manager-Financial Inclusion S Micro Enterprises. (Contractual}
01
27-45 Yrs
Post Graduate Degree in Management /MBA with minimum 3 years of experience in credit linkages, social security and/or micro enterprises promotion in poverty reductbn programmes/financial institutions.
45000-60000
Manager-Social Developments infrastructure (Contractual)
24
27-45 Yrs
Post Graduate Degree in Social Worn/ MBA with minimum 3 years of experience in social development work with poverty reduction programmes of considerable size and scale
45000-60000
Manager - Skills S Micro
Enterprises
(Contractual)
24
27-45 Yrs
Post Graduate Degree in Management/ MBA with minimum 3 years of experience in implementation of skill training and placement programmes / micro-enterprises promotbn preferably in poverty reduction programmes
45000-60000
Accounts Manager (Contractual)
25
23-35 Yrs
Graduate in Commerce, with accountancy as major subject having minimum 3 years of experience and knowledge in computer application and Tally latest version.
20000-25000
MIS Executive (Contractual)
25
23-35 Yrs
B.Sc (lT)/B.Sc (Computer Science) / BCA with experience in documentation, reporting, data analysis and online monitoring activities in social / community development projects. Wording knowledge of data management software will be desirable
20000-25000
Com m unity Organiser (CO)
(Contractual)
42
23-35 Yrs
Minimum H S passed with knowledge in computer application. Experience in social development work with poverty reduction programmes of considerable size and scale will be prefened
10000
How To Apply: Candidates willing to apply must submit their Bio-Data with full details regarding  name, address, contact no, age, caste, religion, qualification, professional experience etc., Passport size colour photograph must be pasted on the Bio-Data. Self attested copies of certificates should be enclosed with the application. Completed application addressed to "The State Mission Director, Assam State Urban Livelihoods Mission Society, Office of the Director of Municipal Administration. Dispur, GUwahati-781006" on or before 28/10/2014.

LT Grade भर्ती को हाईकोर्ट में चुनौती...

जागरण : इलाहाबाद, राजकीय माध्यमिक कालेजों के एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती का मामला भी हाईकोर्ट पहुंच गया है । याचिका दायर कर साक्षात्कार के जरिए भर्ती कराने को चुनौती दी गई है । माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी - पीजीटी 2013 की शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा करा रहा है, वहीं शासन के फरमान पर राजकीय माध्यमिक कालेजों में 6645 शिक्षकों की भर्ती साक्षात्कार के जरिये होनी है । एक पद पर अलग - अलग स्कूलों के लिए भर्ती प्रक्रिया में असमानता होने पर टीजीटी - पीजीटी मोर्चा ने आन्दोलन प्रदर्शन किया ।

अपना बी॰ टी॰ सी॰ द्वितीय काउन्सलिँग का कार्ङ ङाऊनलोङ करेँ ।

अपना बी॰ टी॰ सी॰ द्वितीय काउन्सलिँग का कार्ङ ङाऊनलोङ करेँ ।

www.upbasiceduboard.gov.in/c_2nd/sec_counselling.aspx

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति का शासनादेश जारी



इलाहाबाद (एसएनबी)। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाओं के पदोन्नति का शासनादेश शिक्षा निदेशालय से जारी हो गया है। यह शिक्षक-शिक्षिकाएं अब प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य या जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति होंगे। इस पदोन्नति में उन शिक्षक-शिक्षिकाओं को ज्यादा नुकसान हुआ है जो एक-दो वर्ष पहले गैर जिले से तबादला होकर आये हुए है क्योंकि वह नये तैनाती वाले जिलों में सबसे जूनियर शिक्षक होंगे। उनकी पदोन्नति अब एक बार फिर से लटक जायेगी। 

परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का कैडर जनपद स्तरीय है। ऐसे में तबादला दूसरे जिले में होते ही वरिष्ठता अपने आप खत्म हो जायेगी।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बताया कि यह पदोन्नति अलग-अलग जिलों में अलग- अलग तरह से लागू होगी। जहां पर कई वर्ष से पदोन्नति नहीं हुई है और जहां पर एक-दो वर्षो से नहीं हुई है। ऐसे में शिक्षकों की एक समान पदोन्नति होना असंभव है क्योंकि जिला कैडर होने से तबादले के बाद वरिष्ठता अपने आप शिक्षकों की खत्म हो जाती है। ऐसे में एक ही जिले में कई वर्ष से शिक्षण करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को पदोन्नति का बहुत अधिक लाभ मिलेगा।

तय समय में कैसे पूरी होगी सिपाही भर्ती!

जनवरी तक 41610 पदों पर की जानी है भर्ती 

बार-बार टल रहा परीक्षा कार्यक्रम

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने तय किया है कि जनवरी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, लेकिन तय समय में परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बोर्ड को परीक्षा कार्यक्रम में बार-बार फेरबदल करना पड़ रहा है। कभी प्रश्नपत्र की गाड़ी पलट जाने से लिखित परीक्षा टालनी पड़ी तो कभी हुदहुद तूफान के प्रभाव के चलते दौड़ की तिथि में परिवर्तन करना पड़ा।

41610 सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया में दौड़ के लिए 13 से 17 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन अब हुदहुद के चलते इसे टालकर नवंबर महीने में कर दिया गया है। अब सिपाही भर्ती की दौड़ 10 नवंबर से शुरू होगी। भर्ती बोर्ड चाहता तो मौसम ठीक होने के साथ ही दौड़ की शुरू कर सकता था, पर महीने भर बाद इसकी तिथि तय करने से अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल 430879 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। पुरुष संवर्ग को तीस मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला को 18 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी है। सिपाही भर्ती की प्रक्रिया वर्ष 2013 से शुरू हुई। जब लिखित परीक्षा होनी थी तभी प्रश्नपत्रों से भरी गाड़ी पलट गयी और परीक्षा की तिथि टाल दी गयी। 

प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद फिर दौड़ की भी तिथि टालनी पड़ी। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि भर्ती समय से पूरी हो जाएगी।

TGT-PGY News- बिना परीक्षा दिए फेल हो गए साढ़े चार हजार अभ्यर्थी


जासं, इलाहाबाद : परीक्षा देकर तो बहुतेरे फेल या पास होते हैं, लेकिन यहां तो बिना परीक्षा दिए ही हजारों युवा फेल हो गए हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी (स्नातक शिक्षक-प्रवक्ता) 2013 की परीक्षा कराने की तैयारी शुरू की तो तमाम प्रतिभागी शुरुआती दौड़ से ही बाहर हो गए हैं, क्योंकि उनके आवेदन पत्रों में अलग-अलग प्रकार की गड़बड़ियां मिली हैं। 

आयोग ऐसे अभ्यर्थियों की सूची भी निकालने की तैयारी में है।

लंबे समय तक चले आंदोलनों के बाद एवं माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में सत्ता परिवर्तन होते ही शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड पहले टीजीटी-पीजीटी 2013 की परीक्षा करा रहा है। जनवरी-फरवरी की तिथियों का भी एलान हो चुका है। इसके बाद जनपदवार पदों का सत्यापन हुआ और अब फार्म छंटाई का कार्य हुआ है। परीक्षा में शामिल होने के लिए टीजीटी के 6028 पदों के सापेक्ष पांच लाख पचहत्तर हजार एवं पीजीटी के करीब 1200 पदों के सापेक्ष तीन लाख 96 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रिक्तियां निकालते समय आयोग ने परीक्षा 17 विषयों में कराने का एलान किया था, लेकिन बाद में यह 16 विषयों में कराए जाने का निर्णय हुआ।

बोर्ड के सूत्रों के अनुसार फार्मो की छंटाई में बड़ी संख्या में कमियां मिली हैं। केवल टीजीटी में ही लगभग साढ़े चार हजार ऐसे दावेदार हैं जिनके आवेदन पर फोटो नहीं लगी है या शुल्क नहीं जमा है या फिर उस पर हस्ताक्षर ही नहीं किए गए हैं। 

ऐसे में फार्म छंटाई का कार्य कर रही एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को दी है और यह तय है कि ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। 

इस समय पीजीटी के फार्मो की छंटाई की प्रक्रिया चल रही है।

72825: विशेष आरक्षित श्रेणी के पद खाली रखे जाएंगे


इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार की ओर से चल रही 72825 शिक्षकों की भर्ती में विशेष आरक्षित श्रेणी के रिक्त पदों को खाली रखा जाएगा। इन पदों को किसी दूसरी श्रेणी के अभ्यर्थियों से नहीं भरा जाएगा। विशेष आरक्षित श्रेणी में देखने, सुनने और चलने में असमर्थ स्वतंत्रता सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक आश्रित अभ्यर्थी शामिल हैं। शासन की ओर से इस आशय का पत्र सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य को भेजा गया है।

शासन ने विशेष आरक्षित श्रेणी के पदों को किसी भी हाल में दूसरी श्रेणी से भरने से मना किया है। 

डायट इलाहाबाद के काउंसलिंग प्रभारी गोविंद राम ने बताया कि 16 एवं 17 अक्तूबर को दूसरी काउंसलिंग में अतिरिक्त घोषित किए गए 135 अभ्यर्थियों ने अपने प्रमाणपत्र वापस लिए।

72,825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का मामला

काउंसिलिंग कार्ड डाउनलोड नहीं, आवेदक निराश


Publish Date:Fri, 17 Oct 2014 06:13 PM (IST) | Updated Date:Fri, 17 Oct 2014 06:13 PM (IST)

मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों में खाली पड़ी बीटीसी की सीटों को भरने के लिए एससीईआरटी द्वारा इंटरनेट पर काउंसिलिंग कार्ड अपलोड न किए जाने से आवेदकों को निराशा हाथ लगी। अब आवेदकों को शनिवार से काउंसिलिंग कार्ड डाउनलोड कर 21 अक्टूबर से होने वाली काउंसिलिंग का बेसब्री से इंतजार है। 

काउंसिलिंग को लेकर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत डायट पर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं।

बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 में जनपद के निजी कॉलेजों के लिए आवंटित सीटों में लगभग अभी भी 120 सीटें खाली पड़ी हुई हैं। आवेदकों की बेरुखी के चलते खाली पड़ी इन सीटों को भरने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद व सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने विगत मंगलवार को दूसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया था। काउंसिलिंग कार्यक्रम का आदेश मिलते ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। दूसरी काउंसिलिंग में कम मेरिट वाले आवेदकों को मौका मिलने से उनमें खुशी का आलम है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार से विभाग की वेबसाइट से आवेदकों को अपना पंजीकरण नंबर डालकर काउंसिलिंग कार्ड डाउनलोड करना था और इसके बाद इसी काउंसिलिंग कार्ड को लेकर संबंधित जिले की डायट पर काउंसिलिंग के लिए जाना था। शुक्रवार को देर सायं तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने अपनी वेबसाइट पर काउंसिलिंग कार्ड अपलोड नहीं किए थे। काउंसिलिंग कार्ड निकालने के लिए साइबर कैफों पर पहुंचे आवेदकों को इस बावत लिंक न आने से निराश होकर वापस लौटना पड़ा। कई आवेदक जानकारी जुटाने के लिए डायट पर भी पहुंचे। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि तकनीकी खामी के चलते शुक्रवार को काउंसिलिंग कार्ड अपलोड नहीं हो पाये। शनिवार से लेकर सोमवार तक आवेदक आसानी से काउंसिलिंग कार्ड को नेट से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग की तैयारियां डायट पर पूर्ण की जा चुकी हैं।