जनवरी तक 41610 पदों पर की जानी है भर्ती
बार-बार टल रहा परीक्षा कार्यक्रम
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने तय किया है कि जनवरी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, लेकिन तय समय में परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बोर्ड को परीक्षा कार्यक्रम में बार-बार फेरबदल करना पड़ रहा है। कभी प्रश्नपत्र की गाड़ी पलट जाने से लिखित परीक्षा टालनी पड़ी तो कभी हुदहुद तूफान के प्रभाव के चलते दौड़ की तिथि में परिवर्तन करना पड़ा।
41610 सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया में दौड़ के लिए 13 से 17 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन अब हुदहुद के चलते इसे टालकर नवंबर महीने में कर दिया गया है। अब सिपाही भर्ती की दौड़ 10 नवंबर से शुरू होगी। भर्ती बोर्ड चाहता तो मौसम ठीक होने के साथ ही दौड़ की शुरू कर सकता था, पर महीने भर बाद इसकी तिथि तय करने से अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल 430879 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। पुरुष संवर्ग को तीस मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला को 18 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी है। सिपाही भर्ती की प्रक्रिया वर्ष 2013 से शुरू हुई। जब लिखित परीक्षा होनी थी तभी प्रश्नपत्रों से भरी गाड़ी पलट गयी और परीक्षा की तिथि टाल दी गयी।
प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद फिर दौड़ की भी तिथि टालनी पड़ी। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि भर्ती समय से पूरी हो जाएगी।
बार-बार टल रहा परीक्षा कार्यक्रम
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने तय किया है कि जनवरी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, लेकिन तय समय में परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बोर्ड को परीक्षा कार्यक्रम में बार-बार फेरबदल करना पड़ रहा है। कभी प्रश्नपत्र की गाड़ी पलट जाने से लिखित परीक्षा टालनी पड़ी तो कभी हुदहुद तूफान के प्रभाव के चलते दौड़ की तिथि में परिवर्तन करना पड़ा।
41610 सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया में दौड़ के लिए 13 से 17 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन अब हुदहुद के चलते इसे टालकर नवंबर महीने में कर दिया गया है। अब सिपाही भर्ती की दौड़ 10 नवंबर से शुरू होगी। भर्ती बोर्ड चाहता तो मौसम ठीक होने के साथ ही दौड़ की शुरू कर सकता था, पर महीने भर बाद इसकी तिथि तय करने से अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल 430879 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। पुरुष संवर्ग को तीस मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला को 18 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी है। सिपाही भर्ती की प्रक्रिया वर्ष 2013 से शुरू हुई। जब लिखित परीक्षा होनी थी तभी प्रश्नपत्रों से भरी गाड़ी पलट गयी और परीक्षा की तिथि टाल दी गयी।
प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद फिर दौड़ की भी तिथि टालनी पड़ी। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि भर्ती समय से पूरी हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment