Saturday, October 18, 2014

LT Grade भर्ती को हाईकोर्ट में चुनौती...

जागरण : इलाहाबाद, राजकीय माध्यमिक कालेजों के एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती का मामला भी हाईकोर्ट पहुंच गया है । याचिका दायर कर साक्षात्कार के जरिए भर्ती कराने को चुनौती दी गई है । माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी - पीजीटी 2013 की शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा करा रहा है, वहीं शासन के फरमान पर राजकीय माध्यमिक कालेजों में 6645 शिक्षकों की भर्ती साक्षात्कार के जरिये होनी है । एक पद पर अलग - अलग स्कूलों के लिए भर्ती प्रक्रिया में असमानता होने पर टीजीटी - पीजीटी मोर्चा ने आन्दोलन प्रदर्शन किया ।

No comments:

Post a Comment