Publish Date:Fri, 17 Oct 2014 06:13 PM (IST) | Updated Date:Fri, 17 Oct 2014 06:13 PM (IST)
मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों में खाली पड़ी बीटीसी की सीटों को भरने के लिए एससीईआरटी द्वारा इंटरनेट पर काउंसिलिंग कार्ड अपलोड न किए जाने से आवेदकों को निराशा हाथ लगी। अब आवेदकों को शनिवार से काउंसिलिंग कार्ड डाउनलोड कर 21 अक्टूबर से होने वाली काउंसिलिंग का बेसब्री से इंतजार है।
काउंसिलिंग को लेकर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत डायट पर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं।
बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 में जनपद के निजी कॉलेजों के लिए आवंटित सीटों में लगभग अभी भी 120 सीटें खाली पड़ी हुई हैं। आवेदकों की बेरुखी के चलते खाली पड़ी इन सीटों को भरने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद व सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने विगत मंगलवार को दूसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया था। काउंसिलिंग कार्यक्रम का आदेश मिलते ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। दूसरी काउंसिलिंग में कम मेरिट वाले आवेदकों को मौका मिलने से उनमें खुशी का आलम है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार से विभाग की वेबसाइट से आवेदकों को अपना पंजीकरण नंबर डालकर काउंसिलिंग कार्ड डाउनलोड करना था और इसके बाद इसी काउंसिलिंग कार्ड को लेकर संबंधित जिले की डायट पर काउंसिलिंग के लिए जाना था। शुक्रवार को देर सायं तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने अपनी वेबसाइट पर काउंसिलिंग कार्ड अपलोड नहीं किए थे। काउंसिलिंग कार्ड निकालने के लिए साइबर कैफों पर पहुंचे आवेदकों को इस बावत लिंक न आने से निराश होकर वापस लौटना पड़ा। कई आवेदक जानकारी जुटाने के लिए डायट पर भी पहुंचे। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि तकनीकी खामी के चलते शुक्रवार को काउंसिलिंग कार्ड अपलोड नहीं हो पाये। शनिवार से लेकर सोमवार तक आवेदक आसानी से काउंसिलिंग कार्ड को नेट से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग की तैयारियां डायट पर पूर्ण की जा चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment