Saturday, October 18, 2014

बड़ी खबरः वेस्टइंडीज ने सभी को चौंकाया, बीच में ही किया सीरीज का बहिष्कार


नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सभी को चौंकाते हुए बड़ा फैसला सुना दिया है। कैरेबियाई खिलाड़ियों ने धर्मशाला में भारत के खिलाफ चौथे वनडे मैच के दौरान ही ये ऐलान कर दिया कि वो इस सीरीज का बहिष्कार करेंगे। यानी धर्मशाला वनडे ही इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला होगा। कोलकाता में होने वाला पांचवां वनडे अब नहीं खेला जाएगा।
उधर, वेस्टइंडीज के इस चौंकाने वाले फैसले के बाद बीसीसीआइ को भी करारा झटका लगा है और अब बीसीसीआइ इस टूर में वेस्टइंडीज की कमी पूरी करने के लिए एक नई टीम ढूंढ रही है और जिस टीम का नाम इसके लिए सामने आ रहा है वो है श्रीलंका। गौरतलब है कि अपने क्रिकेट बोर्ड और वीपा (वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन) के साथ वेतन में कटौती और करार को लेकर मतभेद के चलते खिलाड़ी नाराज थे और सीरीज के शुरुआत में ही उन्होंने बहिष्कार की धमकी दी थी। हालांकि बीसीसीआइ ने उस समय उन्हें मना लिया था, लेकिन अपने बोर्ड और वीपा की तरफ से कोई पहल होती न देखते हुए कैरेबियाई खिलाड़ियों ने ये गंभीर कदम उठाने का फैसला ले लिया है।

No comments:

Post a Comment