Publish Date:Fri, 17 Oct 2014 06:17 PM (IST) | Updated Date:Fri, 17 Oct 2014 06:17 PM (IST)
मैनपुरी, भोगांव: अनियमितताओं और पक्षपात के आरोपों के घेरे में आई सह समंवयक की परीक्षा को आखिरकार प्रशासन को अचानक स्थगित करना पड़ा। तैयारियों के साथ परीक्षा देने पहुंचे शिक्षकों को अचानक लिए गए निर्णय से निराशा हाथ लगी और उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। फिलहाल परीक्षा की नई तिथि के अनुमोदन के लिए चयन समिति ने डीएम से राय मांगी है।
परीक्षा स्थगित होने के बाद अगली बार के लिए चयन समिति ने पहले से और अधिक बेहतर तैयारियों पर जोर देने का एलान किया है।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के अनुश्रवण एवं देखरेख के लिए शासन ने ब्लॉक स्तर पर सह समन्वयक के पद का सृजन कर रखा है। इस पद के लिए अनुभवी शिक्षकों का चयन परीक्षा के बाद किया जाता है। जनपद के 9 विकास खंडों में 5-5 सह समन्वयक रखे जाने का प्रावधान है। इतनी ही संख्या नगर क्षेत्र के लिए निर्धारित की गई है। कुल मिलाकर 50 पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने विगत दिनों सह समन्वयक के लिए अर्हताधारी शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। आवेदनकर्ताओं को सह समन्वयक बनने से पहले लिखित परीक्षा के लिए शुक्रवार को डायट पर बुलाया गया था। लिखित परीक्षा को लेकर सुबह से ही डायट पर आवेदकों का हुजूम था। निर्धारित समय से कुछ पहले यहां पहुंचे चयन समिति के सचिव बीएसए प्रदीप वर्मा, डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने परीक्षा में पक्षपात के आरोपों को लेकर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शुक्रवार को होने वाली परीक्षा को अचानक स्थगित करने का फरमान जारी कर दिया। चयन समिति के इस निर्णय से यहां परीक्षा देने आए आवेदकों में निराशा का आलम फैल गया। परीक्षा में सम्मिलित होने आए शिक्षकों का कहना था कि प्रशासन को एक दिन पहले ही परीक्षा निरस्त करने का फरमान जारी करना था। ऐसा होने से उन लोगों को बेवजह की भाग दौड़ से निजात मिल जाती। परीक्षा स्थगित होने का पता चलते ही आवेदक डायट से मायूस होकर वापस चले गए। पक्षपात और अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद परीक्षा की नई तिथि के लिए चयन समिति में शामिल प्राचार्य, सचिव बीएसए, उपप्राचार्य गंगा सिंह राजपूत, जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक यादव, उप बेसिक शिक्षा अधिकारी, राजेश चन्द्र द्विवेदी ने एबीआरसी चयन की पूरी पत्रावली डीएम को अग्रिम कार्रवाई के लिए अग्रसारित की है। अब डीएम ही परीक्षा की नई तिथि का एलान करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक एबीआरसी चयन के लिए परीक्षा की अगली तिथि दीपावली के बाद ही रखी जाएगी। जनपद के 9 ब्लॉकों में सह समन्वयक के लिए कुल 152 शिक्षकों ने आवेदन किया था। जिनमें से 16 आवेदन गलतियों के चलते बाहर कर दिए गए थे। 50 पदों के लिए शुक्रवार को कुल 136 आवेदकों को परीक्षा में सम्मिलित होना था। नगर क्षेत्र के लिए केवल 2 आवेदन ही आए थे।
'कुछ शिक्षकों ने बेवजह के आरोप लगाकर सह समन्वयक परीक्षा में दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए चयन समिति ने परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है और पूरे प्रकरण से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है।
प्रदीप कुमार वर्मा, बीएसए
No comments:
Post a Comment