Thursday, October 16, 2014

CDAC Recruitment 2014 Apply Online (30 Vacancies)

Name of Post
No of Vacancies
Age Limit
Pay Band + Grade Pay
Associate Director/Scientist F
01 (Pune)
46 Years
PB-4 Rs.37400-67000 + GP Rs.8900/- (Approx. CTC- Rs -1957402 p. a.)
Joint Director/Scientist E
05 (Hyderabad -1, Pune – 4)
41 Years
PB-4 Rs.37400-67000 + GP Rs.8700 (Approx CTC - Rs.1849074 p.a)
Principle Technical Officer/Principle Engineer
21 (Delhi - 1, Hyderabad - 3, Pune - 5, Noida - 1, Chennai - 4, Mohali - 1, Bangalore – 6)
37 Years
PB-3 Rs.15600-39100 + GP Rs.7600 (Approx. CTC - Rs-1249661 p.a.)
Non- Technical Positions:
Name of Post
No of Vacancies
Age Limit
Pay Band + Grade Pay
Manager HR
02 (Thiruvananthapuram - 1, Corporate Office (Pune) – 1)
40 Years
PB-3 Rs.15600-39100 + GP Rs.7600/- (Approx. CTC- Rs-1249661 p.a.)
Manager Finance
01 (Corporate Office (Pune))
40 Years
PB-3 Rs.15600-39100 + GP Rs.7600/- (Approx. CTC- Rs-1249661 p.a.)
Minimum Qualification & Experience:
Associate Director/Scientist F -> 1st class B. E./ B. Tech./ MCA/ or equivalent degree in relevant discipline with 16 years experience (OR) Postgraduate in Engineering/Technology in relevant discipline with 14 years experience (OR) 1st class Postgraduate degree in relevant discipline with 16 years experience (OR) Ph.D. in relevant discipline with 13 years relevant experience.
Joint Director/Scientist E -> 1st class B. E./ B. Tech./ MCA/ or equivalent degree in relevant discipline with 11 years experience. (OR) Postgraduate in Engineering/Technology in relevant discipline with 9 years experience (OR) 1st class Postgraduate degree in relevant discipline with 11 years experience (OR) Ph.D. in relevant discipline with 8 years relevant experience.
Principle Technical Officer/Principle Engineer -> 1st class B. E./ B. Tech./ MCA/ or equivalent degree in relevant discipline with 7 years experience (OR) Postgraduate in Engineering/Technology in relevant discipline with 5 years experience (OR) 1st class Postgraduate degree in relevant discipline with 7 years experience (OR) Ph.D. in relevant discipline with 4 years relevant experience.
Manager HR -> Two years Full Time MBA / PG in HR or equivalent relevant professional qualification with 12 years relevant experience.
Manager (Finance) -> CA with 9 years experience or Two years Full Time MBA / PG in finance/CS/ICWA/ or equivalent relevant professional qualification with 12 years relevant experience.
Selection Process: Group Discussion, Interview
Application Fee: A non-refundable application fees of Rs.500/- is payable for applying for the posts, which is to be paid by the candidates either through online payment, using debit/credit cards or by remitting the amount, at any branch of Axis Bank, using the challan generated during the online application process at C-DAC website. No fees shall be payable by candidates belonging to SC/ST/PWD category. Female applicants are also exempted from application fee.
How To Apply: Eligible Interested Persons Apply Online through C-DAC Website. The Last date for filling Online Registration form is 05/11/2014.

स्वच्छ भारत: शिक्षक और छात्र मिलकर करें स्कूलों की सफाई

mic1फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश को स्वच्छ बनाने की मुहिम रंग लाने लगी है| बुधवार को म्युनिसिपल इंटर कालेज फतेहगढ़ में जिलाधिकारी कि अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानाचार्यों को स्कूल और आसपास के क्षेत्र को साफ़ सुथरा रखने की हिदायत दी गई| यहाँ डीआइओएस ने साफ़ कहा कि’जिन स्कूलों के ट्वायलेट गंदे और टूटे-फूटे हैं’ उनको बोर्ड परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा|
mic4जिला पंचायत राज विभाग की और से आयोजित स्वच्छ भारत कार्यशाला में बोलते हुए डीएम एनकेएस चौहान ने कहा, स्वच्छता सभी को पसंद है, लेकिन लोगों में खुद सफाई रखने की आदत नहीं होती है| इसलिए जरूरी है कि लोगों में स्वच्छता कि आदत बने और इसकी पहल स्वयं से करनी होगी| स्कूलों में शिक्षा और स्वच्छता दोनों साथ साथ चलने चाहिए| प्रार्थना के बाद सभी प्रधानाचार्य स्कूल के शिक्षकों और बच्चों के साथ मिलकर 15 मिनट सफाई करे| जिससे स्कूल के साथ ही आसपास का वातावरण तो साफ होगा ही और दूसरे लोगों को भी सीख मिलेगी| एडीएम मनोज सिंघल ने कहा, सफाई के लिए केवल झाडू लगा लेना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि यह जरूरी है कि सफाई रहनी चाहिए| जिसके लिए हमको स्वयं गंदगी करने से बचना होगा और दूसरों को ऐसा करने से रोकना होगा| बच्चों में कूड़े को यथा स्थान कूड़े दान में ही डालने कि आदत भी डालनी चाहिए|
डीआईओएस भगवत पटेल ने कहा कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई को भी देखा जाएगा| जिन स्कूलों के ट्वायलेट गंदे और टूटे-फूटे मिलेंगे उनको बोर्ड परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा| मान्यता वाले स्कूलों में भी बालक-बालिकाओं के अलग अलग ट्वायलेट बने होने चाहिए| साथ ही हेंडपंप और पानी कि टंकी के पास भी साफ़ सफाई होनी चाहिए| इस दौरान जीआईसी फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य बृज कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ एसके वर्मा और भारतीय महाविद्यालय के प्राचार्य विश्राम सिंह यादव ने भी विचार व्यक्त किए|
शिक्षकों ने निकाली स्वच्छता रैली
स्वच्छ भारत कार्यशाला बाद स्वच्छता रैली भी निकाली गई| जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| रैली में अफसरों और शिक्षकों के साथ ही जीआईसी के छात्र भी मौजूद रहे| यह रैली एमआईसी स्कूल से चलकर कलेक्ट्रेट होते हुए जीजीआईसी में समाप्त हुई| इस दौरान डीआईओएस भगवत पटेल, बीएसए योगराज सिंह, जीआईसी भटासा के प्रधानाचार्य राजीव गंगवार, राजेपुर के प्रधानाचार्य अनिल सिंह राठौर, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव मिश्रा, क्रीडा प्रभारी राकेश मिश्र, व्यायाम शिक्षक राजकुमार, सुधीर कुशवाहा, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे|

लखनऊ में रहें या दिल्ली मोबाइल नंबर रहेगा एक


नई दिल्ली( एजेंसी)। देश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले जाने के बावजूद आप अपना वर्तमान मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जल्द ही आपको पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) की सुविधा मिलने वाली है। अभी तक उपभोक्ताओं को केवल सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियों के सर्किल में ही एमएनपी की सुविधा प्राप्त है। यानी दिल्ली-एनसीआर का उपभोक्ता केवल दिल्ली-एनसीआर में ही अपना ऑपरेटर बदल सकता है। पूर्ण एमएनपी के तहत दिल्ली-एनसीआर का उपभोक्ता पश्चिमी या पूर्वी उत्तर प्रदेश या देश के किसी भी अन्य हिस्से में स्थानांतरित होने के बाद बिना रोमिंग चार्ज दिए उसी नंबर का इस्तेमाल कर सकता है जिसे वह दिल्ली-एनसीआर में करता था। इसके लिए उसे केवल पूर्ण एमएनपी की सुविधा लेनी होगी। एमएनपी सुविधा के जरिए उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर समान रखते हुए दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी बदलते हैं। सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार विभाग ने पूर्ण एमएनपी के लिए 31 मार्च 2015 की तारीख तय की है। दूरसंचार आयोग ने पूर्ण एमएनपी पर ट्राई के सुझावों को स्वीकार कर लिया है। इस बारे में अंतिम मंजूरी के लिए दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के समक्ष आयोग के फैसले को रखा जाएगा। ट्राई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 31 अगस्त तक करीब 13 करोड़ लोगों ने एमएनपी के लिए आवेदन किया था। पूर्ण एमएनपी के बारे में ट्राई ने अपने सुझाव में कहा था कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद दूरसंचार कंपनियों को अपने नेटवर्क में आवश्यक बदलाव करने के लिए छह माह का समय दिया जाना चाहिए।

देश में पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी 31 मार्च 2015 से लागू होने की संभावना

- अभी उपभोक्ता केवल सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी के सर्किल में ही ले सकते हैं 

एमएनपी की सुविधा

शिक्षक भर्ती में वेटिंग वालों को मौका


लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय इंटर कॉलेजों में वर्ष 2012 में एलटी शिक्षक भर्ती में वेटिंग लिस्ट में वेटिंग वालों को मौका दिया जाएगा। राज्य सरकार ने रिक्त बचे 382 पदों को मेरिट सूची में नीचे के अभ्यर्थियों को मौका देने का निर्णय किया है। 

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2012 में 1425 एलटी शिक्षकों की भर्ती की अनुमति दी थी। इसमें 1309 पदों पर भर्ती के लिए मंडलवार विज्ञापन निकाले गए। इसमें से मात्र 647 पदों के लिए ही नियुक्ति पत्र जारी किया जा सका, जिसमें मात्र 265 अभ्यर्थियों ने ही शिक्षक पद का कार्यभार ग्रहण किया। इसके अलावा अन्य 382 अभ्यर्थियों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किए। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि कार्यभार ग्रहण करने की अवधि समाप्त हो चुकी है। इसलिए ऐसे अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण करने के लिए समय दिया जाना उचित नहीं है। 

शासन ने तय किया है कि मेरिट लिस्ट में इससे नीचे यानी वेटिंग वालों को शिक्षक बनने का मौका देते हुए यह प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाए।

शारीरिक शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक हटी


लखनऊ(ब्यूरो)। राज्य सरकार ने राजकीय इंटर कॉलेजों में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक हटा दी है। शासन ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दे दिया है कि 6,645 एलटी शिक्षकों की भर्ती के साथ शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी। 

इसलिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया जाए।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी शिक्षकों के 6,645 पदों पर भर्ती के लिए 18 सितंबर 2014 को शासनादेश जारी किया था। विषयवार इन भर्तियों में शारीरिक शिक्षकों के पद भी शामिल हैं। शासनादेश जारी होने के बाद निदेशालय स्तर पर हुई अधिकारियों की बैठक में तत्कालीन प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह को बताया गया कि शारीरिक शिक्षकों की भर्ती के संबंध में हाईकोर्ट में वाद चल रहा है। इसके बाद शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी।

शासन स्तर पर इसका परीक्षण कराया गया, तो पाया गया कि हाईकोर्ट ने शारीरिक शिक्षकों की भर्ती पर कोई रोक नहीं लगा रखी है। इसके आधार पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि सहायक अध्यापक स्नातक वेतनक्रम शारीरिक शिक्षक पद लिए सेवा नियमावली में निर्धारित अर्हता के मामले में हाईकोर्ट का कोई स्टे नहीं है। इसलिए शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी रखी जाएगी।

शिक्षक भर्ती में वेटिंग वालों को मौका

लखनऊ। राजकीय इंटर कॉलेजों में वर्ष 2012 में एलटी शिक्षक भर्ती में वेटिंग लिस्ट में वेटिंग वालों को मौका दिया जाएगा। राज्य सरकार ने रिक्त बचे 382 पदों को मेरिट सूची में नीचे के अभ्यर्थियों को मौका देने का निर्णय किया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2012 में 1425 एलटी शिक्षकों की भर्ती की अनुमति दी थी। इसमें 1309 पदों पर भर्ती के लिए मंडलवार विज्ञापन निकाले गए। इसमें से मात्र 647 पदों के लिए ही नियुक्ति पत्र जारी किया जा सका, जिसमें मात्र 265 अभ्यर्थियों ने ही शिक्षक पद का कार्यभार ग्रहण किया।

सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग महिला व पुरुष का बदला कट ऑफ


जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी-2013 के कटऑफ में परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन मुख्य रूप से सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग महिला व पुरुष के पूर्व में घोषित कटऑफ को बदल दिया गया है। हालांकि इसमें भी पुरुषों पर महिलाएं भारी हैं। 

संशोधित कटऑफ में सामान्य महिला कला का 195.53, विज्ञान 189.41, पुरुष कला 187.82 विज्ञान 193.84 है। ऐसे ही पिछड़ा वर्ग में महिला कला का 192.67, विज्ञान 184.33, पुरुष कला 184.60, विज्ञान का 189.81 कटऑफ है।

सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बाकी कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पूर्व की तरह 17 से 20 अक्टूबर तक काउंसिलिंग कार्ड निकाल सकते हैं और 21 अक्टूबर से काउंसिलिंग पूर्व घोषित कार्यक्रम के साथ होगी।

भर्तियों में लापरवाही से सीएम खफा


लखनऊ। खाली पदों को भरने में विभागों की लापरवाही से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खफा हैं। उन्होंने कार्मिक विभाग से जानकारी मांगी है कि अब तक किस महकमे ने कितने पदों को भरने की कार्यवाही की और कितने पद खाली हैं। 

मुख्यमंत्री की प्रमुख सचिव अनीता सिंह ने दो सप्ताह में इसका विस्तृत ब्यौरा तलब किया है।

सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ने विभागों को आदेश दिया था कि वे समय सारिणी बनाकर भर्तियां शुरू करें। उनके निर्देश पर प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक राजीव कुमार ने कहा था कि विभाग चरणबद्ध तरीके से नई भर्ती करने के लिए अपने प्रस्ताव भेजें। विभाग यह भी देख लें कि पूर्ण क्षमता के साथ काम करने के लिए कितने पदों की जरूरत है। 

वर्तमान में स्थिति यह है कि दो साल में ग्राम विकास अधिकारी के 3328 पद रिक्त हुए, जबकि पशु विभाग में वेटनरी अफसर के 148 व पशुधन अधिकारी के 198 पद रिक्त हैं। वेटनरी फार्मासिस्ट, पशुधन प्रसार अधिकारी, ट्रैक्टर चालक, प्रयोगशाला सहायक और चौकीदारों भरने की प्रक्रिया हिचकोलें खा रही है। ऐसी ही स्थिति वन विभाग में 1400 से अधिक तृतीय श्रेणी की भर्तियों को लेकर है।

समाज कल्याण विभाग में सहायक विकास अधिकारी, कनिष्ठ लिपिक, आशुलिपिक और ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती की जानी है। लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंता, सहायक अभियंता, मानचित्रकार और मेट के सैकड़ों पद खाली हैं। सिंचाई, कृषि, राजस्व, पंचायतीराज, शिक्षा और गृह विभाग की भी ऐसी ही स्थिति है।

कंप्यूटर शिक्षकों पर लाठीचार्ज की निंदा


जासं, इलाहाबाद : समायोजन के लिए विधान भवन के पास प्रदर्शन कर रहे माध्यमिक विद्यालयों में तैनात संविदा कंप्यूटर अनुदेशकों पर हुई लाठीचार्ज की हर किसी ने निंदा की। इलाहाबाद-झांसी क्षेत्र के स्नातक विधायक डॉ. यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि पुलिस की बर्बरता से शासन की क्रूरता सामने आयी है, लेकिन इससे बात खत्म नहीं होगी। सरकार को सरकार को कंप्यूटर शिक्षकों को विनियमित करना होगा। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक कंप्यूटर शिक्षक परिषद की बैठक अनुभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। 

इसमें कंप्यूटर शिक्षकों पर लखनऊ में हुई लाठीचार्ज की निंदा करते हुए आंदोलन तेज करने का एलान किया गया। बैठक में विश्वनाथ मिश्र, शरद कुमार त्रिपाठी, मो. जावेद अजीज, विजय त्रिपाठी, योगेश तिवारी, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, विश्वनाथ प्रताप मिश्र, पवन पांडेय, मो. सलमान, पूनम गुप्ता, रेखा खरे शामिल रहीं।