फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश को स्वच्छ बनाने की मुहिम रंग लाने लगी है| बुधवार को म्युनिसिपल इंटर कालेज फतेहगढ़ में जिलाधिकारी कि अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानाचार्यों को स्कूल और आसपास के क्षेत्र को साफ़ सुथरा रखने की हिदायत दी गई| यहाँ डीआइओएस ने साफ़ कहा कि’जिन स्कूलों के ट्वायलेट गंदे और टूटे-फूटे हैं’ उनको बोर्ड परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा|
जिला पंचायत राज विभाग की और से आयोजित स्वच्छ भारत कार्यशाला में बोलते हुए डीएम एनकेएस चौहान ने कहा, स्वच्छता सभी को पसंद है, लेकिन लोगों में खुद सफाई रखने की आदत नहीं होती है| इसलिए जरूरी है कि लोगों में स्वच्छता कि आदत बने और इसकी पहल स्वयं से करनी होगी| स्कूलों में शिक्षा और स्वच्छता दोनों साथ साथ चलने चाहिए| प्रार्थना के बाद सभी प्रधानाचार्य स्कूल के शिक्षकों और बच्चों के साथ मिलकर 15 मिनट सफाई करे| जिससे स्कूल के साथ ही आसपास का वातावरण तो साफ होगा ही और दूसरे लोगों को भी सीख मिलेगी| एडीएम मनोज सिंघल ने कहा, सफाई के लिए केवल झाडू लगा लेना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि यह जरूरी है कि सफाई रहनी चाहिए| जिसके लिए हमको स्वयं गंदगी करने से बचना होगा और दूसरों को ऐसा करने से रोकना होगा| बच्चों में कूड़े को यथा स्थान कूड़े दान में ही डालने कि आदत भी डालनी चाहिए|
डीआईओएस भगवत पटेल ने कहा कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई को भी देखा जाएगा| जिन स्कूलों के ट्वायलेट गंदे और टूटे-फूटे मिलेंगे उनको बोर्ड परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा| मान्यता वाले स्कूलों में भी बालक-बालिकाओं के अलग अलग ट्वायलेट बने होने चाहिए| साथ ही हेंडपंप और पानी कि टंकी के पास भी साफ़ सफाई होनी चाहिए| इस दौरान जीआईसी फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य बृज कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ एसके वर्मा और भारतीय महाविद्यालय के प्राचार्य विश्राम सिंह यादव ने भी विचार व्यक्त किए|
शिक्षकों ने निकाली स्वच्छता रैली
स्वच्छ भारत कार्यशाला बाद स्वच्छता रैली भी निकाली गई| जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| रैली में अफसरों और शिक्षकों के साथ ही जीआईसी के छात्र भी मौजूद रहे| यह रैली एमआईसी स्कूल से चलकर कलेक्ट्रेट होते हुए जीजीआईसी में समाप्त हुई| इस दौरान डीआईओएस भगवत पटेल, बीएसए योगराज सिंह, जीआईसी भटासा के प्रधानाचार्य राजीव गंगवार, राजेपुर के प्रधानाचार्य अनिल सिंह राठौर, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव मिश्रा, क्रीडा प्रभारी राकेश मिश्र, व्यायाम शिक्षक राजकुमार, सुधीर कुशवाहा, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे|
No comments:
Post a Comment