जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी-2013 के कटऑफ में परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन मुख्य रूप से सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग महिला व पुरुष के पूर्व में घोषित कटऑफ को बदल दिया गया है। हालांकि इसमें भी पुरुषों पर महिलाएं भारी हैं।
संशोधित कटऑफ में सामान्य महिला कला का 195.53, विज्ञान 189.41, पुरुष कला 187.82 विज्ञान 193.84 है। ऐसे ही पिछड़ा वर्ग में महिला कला का 192.67, विज्ञान 184.33, पुरुष कला 184.60, विज्ञान का 189.81 कटऑफ है।
सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बाकी कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पूर्व की तरह 17 से 20 अक्टूबर तक काउंसिलिंग कार्ड निकाल सकते हैं और 21 अक्टूबर से काउंसिलिंग पूर्व घोषित कार्यक्रम के साथ होगी।
No comments:
Post a Comment