72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
:प्रशिक्षु शिक्षकों के 59% पद भरे
एससीईआरटी को मिला अधिकतर जिलों का ब्यौरा
अधिक पद वाले जिलों में भी अभी खाली हैं पद
:प्रशिक्षु शिक्षकों के 59% पद भरे
एससीईआरटी को मिला अधिकतर जिलों का ब्यौरा
अधिक पद वाले जिलों में भी अभी खाली हैं पद
शिक्षकों के 59% पद भरे
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में दूसरे चरण की
काउंसलिंग में 59 फीसदी पद भरे जा चुके हैं। सर्वाधिक पद वाले सीतापुर और लखीमपुर खीरी
जैसे जिलों में अभी सभी पद नहीं भरे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
(एससीईआरटी) को अब तक 67 जिलों से रिपोर्ट मिल चुकी है। इसके बाद 57 जिलों में भरे
और रिक्त पदों का ब्यौरा तैयार कर लिया गया है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउसंलिंग 22 से 30 सितंबर तक चली थी, जिसमें
10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया। एससीईआरटी की 10 गुना अभ्यर्थियों को
बुलाने की रणनीति काम कर गई और अब तक मिली सूचना के आधार
पर 59 फीसदी पद भर गए हैं। अब 41 प्रतिशत पद खाली हैं। एससीईआरटी
को मिली सूचना के मुताबिक सामान्य वर्ग के सर्वाधिक और आरक्षित वर्ग के
कम अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। इसलिए 3 नवंबर से शुरू होने
वाले तीसरे चरण की काउंसलिंग में विशेष आरक्षित वर्ग के 20 गुना
तथा अन्य में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। एससीईआरटी का
मानना है कि तीसरे चरण में ही अधिकतर पद भर जाएंगे। बहुत जरूरी होने पर ही एक और
काउंसलिंग कराने की जरूरत पड़ेगी।
नहीं गिरेगी ज्यादा मेरिट
एससीईआरटी को दूसरे चरण की काउंसलिंग की मिली रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया है कि
तीसरे चरण के लिए अधिक मेरिट गिरने की संभावना बहुत कम है। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में
महिला कला वर्ग की पहली मेरिट 119 और दूसरी 107 तथा पुरुष कला वर्ग में पहली मेरिट
127 व दूसरी मेरिट 117 अंक गई। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए जब मेरिट जारी की गई
थी, उस समय मात्र सात फीसदी पद भरे थे। तीसरे चरण की मेरिट 59 फीसदी पदों को घटाकर
जारी की जाएगी। एससीईआरटी के अधिकारियों की मानें तो इस बार ज्यादा मेरिट गिरने की
संभावना नहीं है।
News Sabhar : अमर उजाला(14.10.14)