प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति
याचिका दायर कर रखी है और साल के प्रथमार्ध में ही इस पर फैसला आ जाने की
संभावना है। इसके बाद न सिर्फ 72825,
बल्कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों
में 29 हजार से अधिक गणित एवं विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो
जाएगा। बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी के दस हजार पदों और दो हजार से अधिक उर्दू
अध्यापकों की नियुक्ति भी इसी साल होगी।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment