शासनादेश जारी
January 1st, 2014 by JNI DESK
फर्रुखाबाद; नए साल के पहले दिन शिक्षक
की नौकरी के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियो के
लिए खुशखबरी भरी खबर है| परिषदीय
विद्यालयो में प्राथमिक 10000
शिक्षको की भर्ती के लिए कॉउंसलिंग
का पहला चरण 29 जनवरी को होगा| दूसरा चरण
6 फरवरी को होगा| 25 सितम्बर 2013 के
शासनादेश के सापेक्ष सहायक अध्यापको के लिए
07/10/2013 से 07/11/2013 के मध्य
आवेदन करने वाले अभ्यर्थिओं को इस कॉउंसलिंग
में मौका मिलेगा| इस संबंध में बेसिक
शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने शासनादेश जारी कर
दिया गया है|
इस बार दो चरण की कॉउंसलिंग होगी| प्रथम
चरण में जिस जनपद में कॉउंसलिंग होनी है
उसी जनपद के डायट से प्रशिक्षण प्राप्त
अभ्यर्थियो को मौका मिलेगा| उसके बाद दूसरे
चरण में बची सीटो के लिए दूसरे जनपद के डायट
से प्रशिक्षण प्राप्त
अभ्यर्थियो को मौका दिया जायेगा|
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment