लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन का रास्ता खुल गया है। आवेदन
लेने की प्रक्रिया अगले हफ्ते शुरू हो सकती है। इसे लेकर परीक्षा नियामक
अधिकारी और नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर के बीच बना गतिरोध खत्म हो गया है।
टीईटी 22 और 23 फरवरी को कराने का शिड्यूल तय हुआ था। छह जनवरी तक ऑनलाइन
आवेदन लिए जाने थे, लेकिन एचडीए कार्ड नहीं मिल पाने के कारण एनआईसी ने इस
काम से हाथ खड़े कर दिए थे। अब यह कार्ड मिल गया है। विभागीय सूत्रों के
मुताबिक शासन स्तर से परीक्षा तिथि में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अगले कुछ दिन में ऑनलाइन आवेदन लेने का काम शुरू हो जाएगा और परीक्षा तय
समय पर ही कराई जाएगी।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment