उन्नीस को सड़कों पर उतरेंगे शिक्षा मित्र
•अमर उजाला ब्यूरो
संभल। अपनी मांग के समर्थन में शिक्षा मित्र 19 दिसंबर को अस्थायी मुख्यालय बहजोई के सामने प्रदर्शन करेंगे। शिक्षामित्रों का आरोप है कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद शिक्षा मित्रों को टीईटी से मुक्त करने का शासनादेश जारी नहीं किया गया है।
आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की शेर खां सराय में इमरान तुर्की के आवास पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष श्रीराम सैनी ने कहाकि मुख्यमंत्री ने सूबे के 1.73 लाख शिक्षा मित्रों में 60 लाख बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि बीटीसी प्रशिक्षण के बाद बिना टीईटी के उन्हें सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित किया जाएगा लेकिन अभी तक शासनादेश जारी नहीं किया गया है। कहा कि संभल में भी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। लोक सभा चुनाव में भी सपा का विरोध करेंगे। इसमें महिलाल यादव, वीरपाल यादव, शफीक, अंकित सक्सेना, अनेश राघव, जावेद अहमद, ताहिर हुसैन, नासिर, फरजाना, रुबिना, आफताब आदि रहे। संचालन सलमान तुर्की ने किया।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml