लखनऊ
(जाब्यू)। परिषदीय
प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों
के 72825 पदों पर
अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)
की मेरिट के
आधार पर भर्ती
करने के हाईकोर्ट
के आदेश से
असंतुष्ट अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट
जाएंगे। हाई कोर्ट
के फैसले से
असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने रविवार
को झूले लाल
पार्क में बैठक
कर यह फैसला
किया।
प्रदेश
भर से आये
असंतुष्ट अभ्यर्थियों का कहना
है कि शिक्षकों
की भर्ती टीईटी
मेरिट की बजाय
शैक्षिक मेरिट के आधार
पर होनी चाहिए।
टीईटी सिर्फ पात्रता
परीक्षा होनी चाहिए
जैसा राष्ट्रीय अध्यापक
शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की
मंशा थी। शिक्षक
भर्ती में शैक्षिक
मेरिट के समर्थकों
ने सुप्रीम कोर्ट
का दरवाजा खटखटाने
के लिए आवश्यक
तैयारियों पर चर्चा
की। इधर हाई
कोर्ट का फैसला
अपने पक्ष में
आने के बाद
शिक्षक भर्ती में टीईटी
मेरिट के समर्थक
पहले ही सुप्रीम
कोर्ट में कैविएट
दाखिल कर चुके
हैं।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment