•शैक्षिक
मेरिट पर भर्ती
के लिए जाएंगे
सुप्रीम कोर्ट
लखनऊ
(ब्यूरो)। प्राइमरी
स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की
भर्ती को लेकर
टीईटी पास बीएड
अभ्यर्थियों में दो
फाड़ हो गया
है। एक गुट
टीईटी मेरिट पर
भर्ती चाहता है
तो दूसरा शैक्षिक
मेरिट पर। शैक्षिक
मेरिट से भर्ती
की मांग को
लेकर एक गुट
की बैठक रविवार
को लक्ष्मण मेला
मैदान में हुई।
तय किया गया
कि इस मांग
को लेकर सुप्रीम
कोर्ट का दरवाजा
खट-खटाया जाएगा।
72,825 शिक्षकों की
भर्ती की प्रक्रिया
नवंबर 2011 में शुरू
की गई थी,
लेकिन कभी टीईटी
तो कभी शैक्षिक
मेरिट के आधार
पर भर्ती संबंधी
आदेशों के चलते
भर्ती प्रक्रिया पूरी
नहीं हो पाई।
हाईकोर्ट ने आदेश
दिया कि भर्ती
टीईटी मेरिट पर
की जाए। वहीं,
शैक्षिक मेरिट समर्थक संघ
के अध्यक्ष प्रवीण
प्रभात ने कहा
है कि टीईटी
मेरिट पर भर्ती
हुई तो इसमें
कई बधाएं आएंगी।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment